सुशील खरे,रतलाम। मध्य प्रदेश के रतलाम रेलवे स्टेशन से आरपीएफ ने एक किलों से अधिक की सोने की ज्वेलरी के साथ एक शख्स को गिरफ्तार किया है। आभूषण के सही कागजात नहीं दिखाने पर RPF ने सोने को जब्त कर आयकर विभाग को इसकी सूचना दी। जब्त किए गए जेवर की कीमत करीब 80 लाख रुपए बताई जा रही है।
तलवार लेकर महिला के घर घुसा बदमाश: तोड़फोड़ कर की लूट, वारदात CCTV में कैद
जानकारी के मुताबिक बीती देर रात 12.30 बजे रतलाम माल गोदाम एरिया से एक व्यक्ति पिटु बैग टांगे गुजर रहा था। इस दौरान ड्यूटी पर मौजूद आरपीएफ टीम के हेड कांस्टेबल अजयराव बाविस्कर, कांस्टेबल प्रमोद कुमार शर्मा व कांस्टेबल विपिन मेहता की नजर पड़ी। शंका होने पर उसे रोककर जब बैग की तलाशी ली गई तो आरपीएफ जवानों के होश उड़ गए। बैग में करीब एक किलो ग्राम वजनी सोने के जेवरात निकले। जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 80 लाख रुपए के लगभग है। पूछताछ करने पर युवक ने अपना पूरा नाम भगवान सिंह स्थायी निवास खेरावड़ी, जिला राजसमंद, राजस्थान बताया है।
तालाब किनारे मिले लाखों के नोट: 500-500 की मिली 15 गड्डियां, जांच में जुटी पुलिस
रेलवे पुलिस ने फिलहाल आरोपी युवक को पकड़ लिया गया है और ज्वेलरी का वजन करवा लिया गया है। वहीं सम्बंधित गोल्ड को लेकर इनकम टैक्स व जीएसटी विभाग को भी सूचित कर दिया गया है, आगे की कार्रवाई दोनों विभाग करेंगे।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक