सुशील खरे, रतलाम। शहर में बीती रात फाइव एलिमेंट बार में चाकूबाजी और तोड़फोड़ का मामला सामने आया है। घटना रात करीब 10 बजे की है, जिसका वीडियो वायरल हुआ है। सौरभ बरगुंडा नाम के एक बदमाश ने बार में अपनी पसंद का गाना नहीं बजाए जाने से नाराज होकर जमकर उत्पात मचाया और बार कर्मचारी को चाकू मार दिया। चाकूबाजी में घायल कर्मचारी शैलेंद्र सिंह को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की शिकायत मिलने पर स्टेशन रोड थाना पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध प्राणघातक हमले का प्रकरण दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार खेतलपुर निवासी बदमाश सौरव बरगुंडा अपने कुछ साथियों के साथ गुरुवार शाम बार में पहुंचा था। जहां बार के सिंगर से उसने अपनी पसंद का गाना गाने की फरमाइश की। पसंद का गाना नहीं गाने से नाराज आरोपी सौरव ने हंगामा खड़ा कर दिया और बार कर्मचारियों से विवाद करने लगा। बार के कर्मचारियों ने उसे बाहर निकाल दिया। कुछ देर बाद आरोपी सौरव अपने कुछ साथियों के साथ वापस आया और बार में तोड़फोड़ कर कर्मचारी शैलेंद्र सिंह को सीने पर चाकू मार दिया। सूत्र बताते हैं कि इस फाइव एलिमेंट बार में आबकारी विभाग के एक पूर्व अधिकारी का पुत्र शामिल है जिस कारण न विभाग ज्यादा ध्यान देता न पुलिस।
Read more: MP में हादसा: ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर, एक व्यक्ति की मौत, एक घायल
घायल कर्मचारी शैलेंद्र को निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। घटना के बाद आरोपी अपने साथियों के साथ मौके से फरार हो गया। मामले की शिकायत स्टेशन रोड थाने पर की गई। इस मामले में स्टेशन रोड थाना पुलिस ने आरोपी सौरव बरगुंडा के विरुद्ध प्राणघातक हमला करने का प्रकरण दर्ज किया है। सूत्र बताते हैं कि यहां नाबालिगों के साथ साथ स्कूली छात्र छात्रा भी स्कूल ड्रेस में पार्टियां करने आते हैं। आबकारी और पुलिस विभाग द्वारा ध्यान नहीं दिए जाने के कारण इस बार में आए दिन मारपीट की घटनाएं होती रहती है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक