सुशील खरे, रतलाम। जिले के जावरा जनपद पंचायत की रोला पंचायत भवन के सामने गुमटी हटाने का मामला उस समय सूखियों में आ गया जब गुमटी हटाने के दौरान गुमटीधारी की बहन (युवती) तैश में आ गई। वह दनदनाती हुई पंचायत में पहुंची और गुमटी की शिकायत करने वाले नेताजी को थप्पड़ जड़ दिया। अचानक हुए घटनाक्रम से वहां मौजूद लोग कुछ समझ ही नहीं पाए कि क्या हुआ। बाद में युवती को पकड़कर ले जाया गया। नेताजी को थप्पड़ मारने का यह वीडियो वायरल हो गया है। जनपद सदस्य ने एसडीएम और जनपद सीईओ को शिकायत की है। जनपद सदस्य पाटीदार ने आरोप लगाया कि युवती अब उसके खिलाफ बलात्कार का केस दर्ज कराने की धमकी दे रही है।

एमपी चुनाव की तैयारियों को लेकर आयोग की समीक्षा: आज इन 6 संभागों के कलेक्टर और पुलिस अधीक्षकों के साथ होगी बैठक

घटना गत 26 जून को ग्राम पंचायत रोला में हुई। जनपद सदस्य बबलेश पाटीदार ने बताया कि पंचायत के सामने अतिक्रमण कर रखी गुमटी को हटाने के लिए उन्होंने जनपद में आवेदन दिया। इस पर जनपद सीईओ, तहसीलदार, पुलिस, पटवारी, सरपंच, सचिव सहित अन्य ग्राम पंचायत में मौजूद थे। गुमटी हटाने के बाद सभी पंचायत में ही थे। इसी दौरान नरेंद्र सेन की बहन दनदनाते हुए पंचायत में आई और थप्पड़ मार दिया।

एमपी में चुनाव लड़ेगा जैन समाज: 100 सीटों पर उतारेगा प्रत्याशी, जैन तीर्थों पर अतिक्रमण से नाराज संतों ने सरकार को दी चेतावनी

ग्राम रोला में नरेंद्र सेन ने पंचायत के सामने गुमटी रखकर अतिक्रमण कर रखा था। इसे लेकर जनपद सदस्य बबलेश पाटीदार ने तहसीलदार व जनपद सीईओ को शिकायत की थी। पिछले दिनों प्रशासन के अफसर व पुलिस बल के साथ गुमटी हटाने गांव में पहुंचे थे। विवाद बढ़ा और इसी बीच गुमटीधारी नरेंद्र सेन की बहन ने सभी अधिकारियों के सामने ही जनपद सदस्य पाटीदार को थप्पड़ जड़ दिया। मामले में जनपद सदस्य की रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज हुआ है

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus