सुशील खरे, रतलाम। मध्य प्रदेश में अवैध गतिविधियों पर पुलिस की पैनी नजर है। इसी कड़ी में रतलाम जिले में पुलिस ने चार आरोपी को गिरफ्तार किया है, जो कि अवैध हथियारों की खरीदी-बिक्री करते थे। पुलिस ने उनके कब्जे से 4 पिस्टल और जिंदा कारतूस बरामद किया है। फिलहाल, पुलिस आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर उसने पूछताछ कर रही है।

स्कीम नंबर 78 में चाय की दुकान में तोड़फोड़: दो युवक गिरफ्तार, जानिए क्या है मामला

दरअसल, जावरा थाना पुलिस ने सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए मच्छी भवन मैदान हथियार बेचने वाले चार आरोपियों को धर दबोचा। तलाशी लेने पर उसके कब्जे से चार पिस्टल और नौ राउंड कारतूस जब्त किया। इस मामले में पुलिस ने आरोपी शोएब खान, शाजेब, भुरा और शोएब मेव को गिरफ्तार किया है। जबकि आरोपी गुरुचरण फरार है, जिसकी पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है। पुलिस के मानें तो हथियार की खरीदी-बिक्री के लिए फोन कोड वर्ड कहकर डील करते थे। फिलहाल, पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज कर पूछताछ कर रही है।

लोकायुक्त का छापा: 14 हजार की रिश्वत लेते पंचायत सचिव रंगे हाथ पकड़ाया, ग्रामीण ने की थी शिकायत

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H