सुशील खरे, रतलाम। मध्यप्रदेश के रतलाम (Ratlam) जिले में रविवार की सुबह आनंद विभाग और विभिन्न सामाजिक संस्थाओं ने संयुक्त रूप से एक आयोजन किया। जिसमें घरेलू महिलाओं को पैदल चलने, पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक करने और महिला सशक्तिकरण के लिए साड़ी वॉक थान (Saree Walk Than) का अनूठा आयोजन किया गया।

“स्वस्थ रहे, मस्त रहे” स्लोगन के साथ यह साड़ी वॉक थान का शुभारंभ पार्षद निशा सोमानी ने किया। इस आयोजन के तहत भारतीय संस्कृति से भी परिचित करवाया गया। महिलाओं में पर्यावरण के अनुकूल जीवन शैली, फिट रहने और सशक्तिकरण के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए यह आयोजन किया गया।

BU की परीक्षा 9 जून से: नया टाइम टेबल जारी, कर्मचारियों की हड़ताल के कारण स्थगित हुई थी परीक्षाएं

आनंद विभाग के मिशन लाइफ स्टाइल के अंतर्गत ऊर्जा संरक्षण पर जोर दिया गया है। छोटे-छोटे काम पैदल चलकर किए जाएं तो वाहनों में ईंधन की भी बचत होगी और व्यायाम भी होगा। ऐसा करने से जिम जाने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी। इसमें सभी प्रतिभागी महिलाओं साड़ी में ही वॉक किया, ताकि भारत की संस्कृति और पारंपरिक परिधान को पहनने के प्रति युवा पीढ़ी आकर्षित हो सके।

MP सड़क हादसाः आगर मालवा में दो कार में टक्कर से एक मौत, 6 गंभीर, धार में बस-ट्राला भिड़ंत में 7 घायल, बस राजस्थान से हैदराबाद जा रही थी

साड़ी वॉक थान सुबह 6 बजे हनुमान ताल से प्रारंभ हुआ। वॉक थान हनुमान ताल से शुरू होकर कम्युनिटी हॉल अलकापुरी में पहुंचकर समाप्त हुआ। आनंद विभाग संयोजिका सीमा अग्निहोत्री ने बताया 18 मई से पर्यावरण दिवस 5 जून तक मिशन लाइफ की गतिविधियां आयोजित की जा रही है। बताया कि मिशन लाइफ स्टाइल के अंतर्गत ऊर्जा संरक्षण पर जोर दिया गया है।

कार चालक को मारी गोलीः कंधे में गोली लगने से कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई, वारदात के बाद बाइक सवार तीनों बदमाश फरार

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus