सुशील खरे, रतलाम। मध्य प्रदेश के रतलाम जिले में बवाल मच गया है। शहर में आयोजित हुई 13वीं मिस्टर जूनियर बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता विवादों की भेंट चढ़ गई। मंच पर हनुमान जी की प्रतिमा के सामने महिला बॉडी बिल्डर सैंडिल के साथ टू-पीस में रैंप वॉक और डांस करती नजर आई। अब इस मामले को लेकर कांग्रेस बीजेपी पर हमलावर हो गई है। कांग्रेस ने बीजेपी पर अश्लीलता फैलाने और भारतीय संस्कृति का मजाक उड़ाने का आरोप लगाया है। वहीं हिंदू संगठनों ने भी इस घटना को लेकर आपत्ति जताई है।
MP में टैबलेट पर सियासतः नेता प्रतिपक्ष और कमलनाथ के बाद पूर्व मंत्री सज्जन वर्मा ने लौटाया Tablet
ये है पूरा मामला
रतलाम शहर विधायक चेतन्य काश्यप और मेयर प्रहलाद पटेल द्वारा स्पर्धा का आयोजन स्थानीय विधायक सभागृह में किया गया। शनिवार को शुरू हुई स्पर्धा का रविवार को समापन हुआ। रविवार को दिनभर विभिन्न वर्गों के मुकाबलों में बॉडी बिल्डर्स ने संगीत की धुन पर अपनी मांसपेशियों का प्रदर्शन किया। स्पर्धा में 72 वर्ष तक के बुजुर्गों ने भी भाग लिया। इस दौरान महिला बॉडी बिल्डर ने भी बॉडी बिल्डिंग की विभिन्न कैटेगरी में पोज दिए जो विवाद का विषय बन गया। दरअसल, सभी महिला बॉडी बिल्डर जिस मंच पर प्रदर्शन कर रहीं थीं। वहीं स्टेज पर बजरंग बली की मूर्ति भी विराजित थी। सिर्फ बॉडी बिल्डिंग कास्ट्यूम पहने महिला बॉडी बिल्डर कई बार मूर्ति के आपास नजर आईं और उसके सामने से भी गुजरीं। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा हैं।
MP Big Breaking: शहडोल मेडिकल कॉलेज के पीआईसीयू में 4 बच्चों की मौत से मचा हड़कंप
वायरल हुआ वीडियो
कांग्रेस ने बजरंग बली के सामने इस तरह महिलाओं के प्रदर्शन को अश्लीलता की पराकाष्ठा बताया है। जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष मयंक जाट एवं प्रदेश कांग्रेस महामंत्री पारस सकलेचा ‘दादा’ ने जारी बयान में कहा है कि भारतीय जनता पार्टी के नेताओं एवं महापौर द्वारा आराध्य श्री बजरंगबली जी की मूर्ति के सम्मुख सनातन धर्म एवं संस्कृति का मजाक उड़ाया गया है। बॉडी बिल्डिंग स्पर्धा के नाम पर अश्लील प्रदर्शन किया गया। इससे शहरवासियों की धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं। कांग्रेस का कहना है कि फिल्म पठान में फिल्माए भगवा रंग गीत पर बवाल मचाने वाली भाजपा के महापौर और पार्टी नेताओं द्वारा बजरंग बली के सामने ऐसा आयोजन कर अपनी कथनी-करनी साबित कर दी है।
हनुमान चालीसा के बाद पवित्र करेंगे सभागृह
कांग्रेस नेता जाट एवं सकलेचा ने कहा कि कांग्रेस सोमवार को सुबह शहर के धानमंडी चौराहे पर हनुमान चालीसा का आयोजन किया जाएगा। इसके बाद सभी बरबड़ हनुमान मंदिर के सामने स्थित विधायक सभागृह पहुंचेंगे। जिस सभाग्रह में सनातन धर्म एवं संस्कृति का बजरंग बली के समक्ष मजाक उड़ाया गया उसे गंगाजल से पवित्र किया जाएगा। इस दौरान कांग्रेस के अन्य वरिष्ठ नेता भी मौजूद रहेंगे।
कांग्रेस ने रतलाम के धानमंडी स्थित हनुमान मंदिर पर हनुमान चालीसा का पाठ शुरू कर दिया है। अश्लील बॉडी बिल्डिंग स्पर्धा के विरोध में हनुमान चालीसा का पाठ कर रहे है। हनुमान चालीसा पाठ के दौरान भाजपा के वरिष्ठ नेता हिम्मत कोठारी भी शामिल हुए। भाजपा के वरिष्ठ नेता हिम्मत कोठारी ने भी माना कि ऐसा आयोजन से नारी शक्ति का अपमान हुआ है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक