सुशील खरे, रतलाम। मध्यप्रदेश के रतलाम जिले के नामली नगर के बीचों बीच उस समय हडकंप मच गया जब एक युवक मोबाइल टावर पर चढ़ गया। नजारा देख लोग भी हैरत में पड़ गए। उसे समझा कर नीचे उतारने का भी प्रयास किया लेकिन युवक उतरने को तैयार नहीं हुआ। 

जय भीम का नारा लगाने पर पिटाई: छात्र का आरोप- टीचर ने पीटा और गला भी दबाया, भीम आर्मी ने थाने का किया घेराव

मामला एक तरफा प्यार से जुड़ा होना बताया जा रहा है। सिरफिरे युवक का कहना है कि वह जिस लड़की से प्यार करता है उससे उसकी शादी कराओ, तभी वह टावर से नीचे उतरेगा। युवक चिल्ला रहा है कि 12 साल से एक तरफा प्यार करता है। मुझे सच्ची मोहब्बत नहीं मिली। पुलिस जबरदस्ती झूठा केस बनाती है। गुंडा घोषित करती है। जेल भेज देती है। आज सुसाइड करूंगा। जिससे मैं प्यार करता हूं उससे पुलिस शादी नहीं होने दे रही है।

एक जन्म का सफर खत्मः सुसाइड नोट के आधार पर मृतक की पत्नी और सास-ससुर के खिलाफ मामला दर्ज

मिली जानकारी के अनुसार रविवार की दोपहर करीब 3 बजे युवक अचानक मोबाइल टावर के ऊपर चढ़कर जा बैठा, जब कुछ लोगों ने उसे देखा तो नीचे उतरने का कहा। वह नीचे नहीं उतरा। लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस भी मौके पर पहुंची। लोगों ने उसे समझाते हुए टावर से नीचे उतरने का कहा तो वह चिल्लाने लगा।

उसने कहा कि मैं एक लड़की से 12 वर्षों से एक तरफा प्यार करता हूं। मैं उससे शादी करना चाहता हूं। उसके घर वाले मेरी शादी नहीं करने दे रहे हैं। पुलिस मुझे झूठे केस में फंसा कर जेल भेज रही है। इस दौरान मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे नीचे उतारने का काफी प्रयास किया। वह पुलिस को भी एक ही बात बोल रहा है कि मेरी शर्त एक ही है। मैं जिस लड़की से प्यार करता हूं, उससे मेरी शादी करवाओ। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार युवक का नाम 35 वर्षीय रमेश पुत्र हरिराम झड़गामा बताया जा रहा है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus