सुशील खरे, रतलाम। मध्यप्रदेश के रतलाम के नामली थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचेड़ में सोमवार शाम एक युवक की चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। शव को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज भेजा गया। हत्या की खबर से गांव में दहशत का माहौल बन गया। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए पुलिस बल तैनात किया गया है।

MP में फिर लव जिहादः दुष्कर्म के बाद कराया गर्भपात, नवजात के शव को लेकर पिता पहुंचा थाने, आरोपी अरेस्ट

मिली जानकारी के अनुसार सोमवार शाम 7 बजे पंचेड़ निवासी सुल्तान हुसैन का पुत्र आबिद हुसैन अपनी पत्नी का लाडली बहना योजना का फार्म जमा करने गढ़ चौराहे स्थित ऑनलाइन सेंटर जा रहा था। तभी रस्ते में करीब सात आरोपियों ने पुरानी रंजिश के चलते आबिद हुसैन को घेरकर चाकू और तलवार से हमला कर दिया। आबिद हुसैन का तीन माह पूर्व निकाह हुआ था। हमले के दौरान आबिद ने मदद के लिए शोर भी मचाया लेकिन किसी ने बचाने की हिम्मत नही जुटाई। एकजुट आरोपियों के हमले से लहूलुहान युवक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया । वारदात की गंभीरता पर देर रात वरिष्ठ अधिकारी और पुलिस बल मौके पर ही मौजूद रहे।

फाइनेंस कंपनी की दबंगईः हथियार के साथ उपभोक्ता के घर पहुंच कर की गुंडागर्दी, अपहरण का प्रयास भी, परिवार दहशत में, वीडियो आया सामने

 इधर घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। यह भी जानकारी सामने आई है कि 16 मई 2020 को मृतक के खिलाफ 8 साल के बच्चे का अपहरण कर अप्राकृतिक कृत्य करने में विभिन्न धाराओं सहित पॉक्सो एक्ट में प्रकरण दर्ज हुआ था। तीन माह पूर्व ही वह इस प्रकरण से बरी हुआ था। सूत्रों के अनुसार इसी मामले की रंजिश में हत्या को अंजाम देना बताया जा रहा है।

इधर इस घटना के बाद मृतक के परिजन मृतक के पोस्टमार्टम के बाद थाने के सामने धरने पर बैठ गए। उन्होंने घटना में शामिल आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है। हालांकि मौके पर पुलिस द्वारा उन्हें समझाइश दी गई, लेकिन वे मानने को तैयार नहीं थे। फिलहाल मामले में पुलिस आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। 

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus