राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। फिल्म अभिनेता और भाजपा सांसद रवि किशन रविवार सुबह-सुबह भोपाल की सड़कों पर पैदल निकल पड़े। रवि किशन 6 नंबर स्टॉप स्थित चाय की दुकान पर चाय की चुस्कियों के साथ पीएम के मन की बात सुनी। इसकी जानकारी लगते ही बड़ी संख्या नें रवि किशन के समर्थक पहुंच गए।

इसे भी पढ़ेः सीएम की लोगों से अपील- जुट जाओ, पूरा जोर लगाओ, इस बार, 100% के पार ले जाओ, जानिए पूरा मामला

मन की बात सुनने के बाद मीडिया से बात करते हुए सांसद रवि किशन ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने देश का नाम पूरे विश्व में गौरवान्वित किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पांच दिन के दौरे पर अमेरिका गए हुए हैं। पीएम के मन की बात में अमेरिका से क्या-क्या डील हुई। रोजगार के कितने अवसर बनेंगे। अमेरिका में रहने वाले भारतीयों के लिए क्या-क्या सुविधा मिलेगी। इन सब बातों का जिक्र प्रधानमंत्री ने अपने मन की बात में की। इन्हीं सब बातों को जनता के बीच टपरी में लोगों के साथ सुना।

इसे भी पढ़ेः पूर्व मंत्री ने सरकार लगाया बड़ा आरोप, कहा- MP में दिनदहाड़े हो रही हत्या-दुष्कर्म और सीएम नक्सल समस्या पर कर रहे विचार व्यक्त
पाकिस्तान प्रधानमंत्री इमरान खान को लेकर रवि किशन ने कहा कि पीएम के अमेरिका दौरे को लेकर इमरान खान ने जो बयान दिया है उससे उनकी छटपटाहट नजर आ रही है। व्हाइट हाउस में प्रधानमंत्री को मिले सम्मान से इमरान छटपटा रहे हैं। पाकिस्तान हमारा भला कभी नहीं सोच सकता।

इसे भी पढ़ेः ब्यूरोक्रेसी विवादः कांग्रेस ने सरकार से पूछा- चुनाव के समय भाजपा नेता अधिकारियों को अपमानित क्यों कर रहे?