गोरखपुर। भाजपा सांसद और अभिनेता रवि किशन को जान से मारने की धमकी मिलने से गोरखपुर में सनसनी फैल गई। सांसद के निजी सचिव शिवम द्विवेदी को एक अज्ञात व्यक्ति ने धमकी भरा फोन किया। उन्होंने तत्काल एसएसपी गोरखपुर से मिलकर लिखित शिकायत दर्ज कराई।
हालांकि संसद को जानने वाले एक बड़े वर्ग का मानना है कि यह मामला संदिग्ध हो सकता है। कुछ लोग यह भी कह रहे हैं कि सांसद को जानने वाले किसी व्यक्ति ने ही सुरक्षा लेने के लिए ऐसा जाल रचा हो।
कॉल का ऑडियो क्लिप वायरल
शिवम के अनुसार, कॉल करने वाला खुद को अजय यादव, आरा (बिहार) का निवासी बताता है और उसने अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए कहा कि जो यादव समाज पर टिप्पणी करेगा, उसे गोली मार दी जाएगी — विशेष रूप से रवि किशन का नाम लेते हुए धमकी दी गई। इस कॉल का ऑडियो क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
READ MORE: बिहार के मंच से सीएम योगी ने की विपक्ष की खिंचाई, कहा- चुनाव में राहुल गांधी की एंट्री मतलब BJP और NDA की जीत की गारंटी
सांसद की सुरक्षा बढ़ाने की मांग
शिवम द्विवेदी ने सांसद की सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है। यहां बताना जरूरी है कि कुछ वर्ष पूर्व एक्टर से सांसद बने मनोज तिवारी को भी बिहार में नक्सलियों द्वारा घेरे जाने का आडियो/वीडियो वायरल हुआ था। जिसे बाद में पुलिस ने खारिज कर दिया था।
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें

