महाकुंभ नगर. गोरखपुर सांसद रवि किशन ने संगम में आस्था की डुबकी लगाई और सीएम योगी के प्रयासों की सराहना की. उन्होंने कहा कि 144 साल के बाद यह अवसर बड़े सौभाग्य से मिला है. सभी को संगम स्नान के लिए आना चाहिए. रवि किशन ने प्रयागराज में योगी सरकार की ओर से किए गए बदलावों की तारीफ करते हुए कहा कि शहर का रूप पूरी तरह से बदल चुका है और अब प्रयागराज साफ नजर आ रहा है.
तीर्थराज प्रयागराज में संगम तट पर सनातन आस्था और संस्कृति के महापर्व महाकुम्भ (Mahakumbh 2025) का आयोजन हो रहा है. प्रयागराज का महाकुम्भ विश्व का सबसे बड़ा मानवीय और आध्यात्मिक सम्मेलन है. एकता, समता, समरसता का महाकुम्भ सनातन संस्कृति के उद्दात मूल्यों का सबसे बड़ा मंच है. जिसमें करोड़ों की संख्या में श्रद्धालु शामिल हो रहे हैं.
इसे भी पढ़ें : विविधता में एकता के सनातन मूल्य की अक्षुण्ण परंपरा का नाम है महाकुंभ : यहां ना जाति रह जाती है, ना संप्रदाय, ना पंथ, सब एक हैं
अब तक 7 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु कर चुके हैं स्नान
महाकुंभ में 7 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई है. वहीं गुरुवार को 30 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने सौभाग्य प्राप्त किया और पवित्र जल में पावन स्नान का पुण्य लाभ लिया. इसके लिए सीएम योगी 10 लाख कल्पवासियों और 20 लाख श्रद्धालुओं का अभिनंदन किया और कहा था कि “मां गंगा सभी के मनोरथ पूर्ण करें”. बता दें कि महाकुंभ 2025 को लेकर लोगों में जबरदस्त उत्साह है. यही कारण है कि पहले दिन की 1.50 करोड़ से ज्यादा लोगों ने संगम में डुबकी लगाई थी. यहीं नहीं दूसरे दिन यानी मकर संक्रांति के अवसर पर भी 3.50 करोड़ से ज्यादा लोगों ने संगम में स्नान किया था. ये बताता है कि महाकुंभ को लेकर लोगों में अपार श्रद्धा है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें