कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मध्यप्रदेश के ग्वालियर (Gwalior) में स्वास्थ्य विभाग (Health Department) ने बड़ा एक्शन लिया है। समयावधि में नवीनीकरण ना कराने के चलते शहर के 23 पैथोलॉजी लैब (Pathology Lab) और कलेक्शन सेंटर (Collection Center) के पंजीयन निरस्त (Registration Canceled) कर दिया है। सीएमएचओ डॉ. मनीष शर्मा (CMHO Dr. Manish Sharma) ने यह कार्रवाई की है।

दरअसल, इन पैथोलॉजी लैब और पैथोलॉजी लैब कलेक्शन सेंटर्स कीं पंजीयन नवीनीकरण की वैद्यता दिनांक 31.03.2023 को समाप्त हो चुकी है और पंजीयन नवीनीकरण के लिए ऑनलाईन आवेदन कार्यालय में प्रस्तुत नहीं किया गया था, उन्हें कार्यालयीन पत्रों द्वारा पंजीयन नवीनीकरण हेतु ऑनलाईन आवेदन प्रस्तुत करने हेतु निर्देशित किया गया था। लेकिन संबंधित संस्थाओं द्वारा इस संबंध में न तो पंजीयन नवीनीकरण हेतु आवेदन प्रस्तुत किए और ना ही लिखित रूप से कार्यालय को अवगत कराया गया। इसलिए इनका पंजीयन और लाइसेंस तत्काल प्रभाव से निरस्त किया गया है।

MP : सड़कों पर पशुओं को खुला छोड़ने वालों की खैर नहीं, अब लगेगा 1000 रुपये का जुर्माना, आदेश जारी…

इन पर हुई कार्रवाई

  • निवारण पैथोलॉजी एवं डायग्नोस्टिक दुर्गा कॉलोनी, फर्श वाली गली, माधौगंज, लश्कर, ग्वालियर
  • कुरम डायग्नोस्टिक पैथ लैब, माल रोड़, मुरार, ग्वालियर
  • सांई पैथोलॉजी लैब, ललितपुर कॉलोनी रोड ग्वालियर
  • डॉ. माथुर पैथोलॉजी एण्ड डायग्नोस्टिक, डी 33, फ्लैट नं-101 बसंत विहार ग्वालियर
  • निदान पैथोलॉजी, पवनसुत कॉलोनी, बिजली घर के सामने, हुरावली तिराहा, मुरार
  • ओम सांई पैथोलॉजी लैब, पेट्रोल पंप के पास, पाताली हनुमान चौराहा, तानसेन रोड
  • आयुष्मान पैथोलॉजी लैब, बड़ पुल के पास, नाका चंद्रवदनी, लश्कर, ग्वालियर
  • कुमार डायग्नोस्टिक सेन्टर, पताली हनुमान के पास, तानसेन रोड, ग्वालियर
  • रिलायबल डायग्नोस्टिक नया बाजार लश्कर ग्वालियर
  • आर.एन.ए. पैथ लैब कलेक्शन सेंटर, गोविन्दपुरी ग्वालियर
  • डॉ. लाल पैथ लैब कलेक्शन सेंटर, चौहान प्याऊ थाटीपुर ग्वालियर
  • 12 श्री हरि कलेक्शन सेंटर, ऑथोराईज्ड कलेक्शन सेंटर ऑफ पैथकाईंड डायग्नोस्टिक प्रा.लि., रामदास घाटी शिन्दे की छावनी लश्कर ग्वालियर
  • डॉ. लाल पैथ लैब कलेक्शन सेंटर सिकन्दर कंपू शांति मैरिज गार्डन के पास, सिकन्दर कंपू लश्कर ग्वालियर
  • आयरा पैथ लैब, ऑथोराईज्ड कलेक्शन सेंटर ऑफ पैथकाईंड लैब प्रा.लि. भदौरिया मार्केट आमखो ग्वालियर
  • हनी कलेक्शन सेंटर, ऑथोराईज्ड कलेक्शन सेंटर ऑफ पैथकाईंड लैब प्रा.लि. एफ-256, एफ सैक्टर, दीनदयाल नगर
  • श्रीजी कलेक्शन सेंटर, ऑथोराईज्ड कलेक्शन सेंटर ऑफ पैथकाईंड लैब प्रा.लि., एल 19, प्रथम तल विजया नगर, जय विलास परिसर
  • श्री अनुग्रह दुबे कलेक्शन सेंटर, रिलायबल डायग्नोस्टिक सेंटर, 247, जीवाजी नगर थाटीपुर ग्वालियर
  • श्री अविनाश कुमार कनेरिया कलेक्शन सेंटर
  • डॉ. लाल पैथ लैब कलेक्शन सेंटर, विनय नगर तिराहा बहोड़ापुर लश्कर ग्वालियर,
  • शिफा पैथ लैब, ऑथोराईज्ड कलेक्शन सेंटर ऑफ पैथकाईंड डायग्नोस्टिक प्रा.लि.,कन्या विद्यालय के सामने, माधोगंज लश्कर ग्वालियर
  • अंश कलेक्शन सेंटर, ऑथोराईज्ड कलेक्शन सेंटर ऑफ पैथकाईंड डायग्नोस्टिक प्रा.लि., द लीगेसी प्लाजा भिण्ड रोड ग्वालियर
  • बालाजी कलेक्शन सेंटर, ऑथोराईज्ड कलेक्शन सेंटर ऑफ पैथकाईंड डायग्नोस्टिक प्रा.लि., कवि नगर भिण्ड रोड
  • ग्वालियर डायग्नोस्टिक सेंटर, कलेक्शन सेंटर ऑफ ऑनक्वेस्ट लैबोरेटरीज लि, 177 विजया नगर, जय विलास पैलेस कैम्पस, चेतकपुरी रोड ग्वालियर
  • स्वास्तिक डायग्नोस्टिक एंड कलेक्शन सेंटर, (एक्यूप्रोब हैल्थ केयर एंड डायग्नोस्टिक प्रा.लि.) एस.बी.आई. के सामने, शताब्दी ट्रेवल्स रॉक्सी पुल लश्कर ग्वालियर।

MP बोर्ड स्टूडेंट्स के लिए जरूरी खबर: प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कराएगी सरकार, मुफ्त कोचिंग की मिलेगी सुविधा, 1 जून से यहां कर सकेंगे आवेदन

इन सभी संचालकों को यह निर्देशित किया गया है कि पंजीयन और लाइसेंस निरस्त किए जाने के फलस्वरूप भविष्य में अपंजीकृत रूप से पैथोलॉजी लैब/ पैथोलॉजी कलेक्शन सेंटर का संचालन होते हुए पाए जाने पर अधिनियम में निहित प्रावधान अंतर्गत और शासन के आदेश अनुसार वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus