राकेश चतुर्वेदी,भोपाल। मध्यप्रदेश में बीजेपी औऱ कांग्रेस आगामी चुनाव की तैयारियों में जुटी हुई है. अब रिपोर्ट कार्ड से मिशन 2023 फतह होगा. सरकार और विपक्ष का अपना-अपना चुनावी रिपोर्ट कार्ड होगी. बीजेपी और कांग्रेस एक दूसरे का रिपोर्ट कार्ड तैयार करेगी. दोनों ही पार्टी एक दूसरे की नाकामियों और खामियों को दिखाएगी. लेकिन क्या इस रिपोर्ट कार्ड से नेताओं का नैया पार हो पाएगा.

प्रदेश अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष कमलनाथ ने सरकार के मंत्रियों का रिपोर्ट कार्ड तैयार करने के निर्देश दिए है. पूर्व मंत्री विभागवार मंत्रियों का रिपोर्ट कार्ड तैयार करेंगे. हर विभाग का रिपोर्ट कार्ड अलग-अलग समय जारी किया जाएगा. जिसके विपक्ष शिवराज सरकार की खामियों को दिखाएगी.

हे राम! बापू का फिर अपमान: पाकिस्तान के राष्ट्रपिता हैं गांधी, भारत किसी गांधी या टकले का नहीं, उनकी जगह नाथूराम की लगाई जाए मूर्ति- सुधाकर चतुर्वेदी

बीजेपी ने भी की पलटवार करने की तैयारी शुरू कर दी है. बीजेपी भी 15 महीने की कमलनाथ सरकार का रिपोर्ट कार्ड लाएगी. 10 साल के दिग्विजय सिंह शासनकाल का रिपोर्ट कार्ड भी जारी करेगी. बीजेपी भी कांग्रेस शासनकाल में हुए नाकामियों और भ्रष्टाचार को गिनाएगी. यानी दोनों ही पार्टी एक दूसरे की खामियों को जनता तक पहुंचाने का काम करेंगी.

हे राम! बापू का फिर अपमान: पाकिस्तान के राष्ट्रपिता हैं गांधी, भारत किसी गांधी या टकले का नहीं, उनकी जगह नाथूराम की लगाई जाए मूर्ति- सुधाकर चतुर्वेदी

इधर कांग्रेस के रिपोर्ट कार्ड तैयार करने पर मंत्री विश्वास सारंग ने हमला बोला है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस रिपोर्ट कार्ड बनाए बहुत अच्छी बात है, लेकिन पहले पेज पर अपने भ्रष्टाचार की कहानी भी छापे. 15 महीने के कार्यकाल में कांग्रेस ने भ्रष्टाचार करने के अलावा कुछ नहीं किया. हमें रिपोर्ट कार्ड तैयार करने की ज़रूरत नहीं है. प्रदेश की जनता ने खुद इनका कार्ड तैयार किया है. 15 महीने में इन्होंने कुछ नहीं किया.

बीजेपी प्रदेश मंत्री रजनीश अग्रवाल ने कहा कि कांग्रेस का न 15 महीने की सरकार का रिपोर्ट कार्ड ठीक है, न ही विपक्ष में रहते हुए रिपोर्ट कार्ड ठीक है. बीजेपी फिर ये पूरा रिपोर्ट कार्ड तैयार जारी करेगी.

IAS ने काटी हाथ की नस: खून से लथपथ पहुंचे अस्पताल, खुदकुशी की कोशिश करने को लेकर अफवाहों का बाजार गर्म

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus