न्यूज डेस्क। आज देश 73वां गणतंत्र दिवस मना रहा है. इस बार गणतंत्र दिवस कुछ खास है. दरअसल, देश आजादी के 75वें साल का जश्न मना रहा है. इसके तहत पूरे देश में आजादी का पर्व मनाया जा रहा है. मध्यप्रदेश में भी गणतंत्र दिवस की धूम है. गणतंत्र दिवस के मौके पर प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान ने इंदौर के नेहरु स्टेडियम में झंडा फहराया. उन्होंने परेड की सलामी भी ली. इसके साथ ही प्रदेश के मंत्री प्रभार वाले जिलों में ध्वजा रोहण किया. पढ़िए कौन कहां किया ध्वजारोहण-
मध्य प्रदेश के गृह जेल एवं संसदीय कार्य मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने गणतंत्र दिवस के मौके पर छिंदवाड़ा पुलिस ग्राउंड में झंडा वंदन किया और परेड की सलामी ली. अपने भाषण में उन्होंने कहा कि आज का दिन बाबा भीमराव अंबेडकर जी को याद करने का दिन है, जिन्होंने भारत के संविधान की रचना की और भारत में संविधान और लोकतंत्र की स्थापना की. गणतंत्र दिवस परेड के बाद गृहमंत्री स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेने के बाद भोपाल के लिए रवाना हो गए.
73 वें गणतंत्र दिवस पर जबलपुर में पंडित रविशंकर शुक्ल स्टेडियम में मुख्य समारोह आयोजित हुआ. प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री गोपाल भार्गव ने तिरंगा फहराया. ध्वजारोहण के बाद मंत्री भार्गव ने परेड की सलामी और मंच पर मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन करते हुए सरकार की जमकर तारीफ की.
ग्वालियर में भी एसएएफ ग्राउंड पर गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन किया गया, जहां प्रभारी मंत्री तुलसी सिलावट ने ध्वजारोहण किया और परेड की सलामी ली. इस मौके पर मंत्री सिलावट ने मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन किया. कोरोना के चलते सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन नहीं हुआ, लेकिन बीएसएफ के स्वान प्रशिक्षण केंद्र टेकनपुर द्वारा अद्भुत कौशल का प्रदर्शन आकर्षण का केंद्र रहा.
बड़वानी में गणतंत्र दिवस के अवसर पर पुलिस परेड ग्राउंड पर आयोजित कार्यक्रम में प्रभारी मंत्री शामिल हुए. प्रभारी मंत्री हरदीपसिंह डंग ने झंडा वंदन कर परेड की सलामी ली और मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन किया. इस मौके पर कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक समेत खई अधिकारी और जनप्रतिनिधि मौजूद थे. गणतंत्र दिवस को लेकर लोगों में खासा उत्साह देखने को मिला.
खरगोन में 73 वें गणतंत्र दिवस पर कृषि और जिले के प्रभारी मंत्री कमल पटेल ने डीआरपी लाइन में ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली. इस दौरान कृषि मंत्री ने मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के संदेश का वाचन किया. हालांकि कोरोना के कारण इस वर्ष सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन नहीं किया गया था. इस दौरान कलेक्टर अनुग्रहा पी, डीआईजी तिलक सिंह, एसपी सिद्धार्थ चौधरी समेत सांसद गजेन्द्र सिह पटेल, भाजपा जिला अध्यक्ष राजेन्द्र राठौर भी मौजूद थे.
विदिशा में गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिले के प्रभारी मंत्री विश्वास सारंग ने ध्वजारोहण किया और परेड को सलामी दी. मंत्री सारंग ने मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन भी किया. चिकित्सा शिक्षा मंत्री ने सभी प्रदेशवासियों को गणतंत्र दिवस की बधाई भी दी.
सिवनी जिले के स्टेडियम ग्राउंड में कोरोना गाइडलाइन के तहत गणतंत्र दिवस मनाया गया.जिले के प्रभारी मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा ने ग्राउंड पहुंचकर ध्वजारोहण किया. ध्वजारोहण के बाद जिले के प्रभारी मंत्री ने एसपी, कलेक्टर के साथ गाड़ी में सवार होकर परेड की सलामी ली. वहीं प्रभारी मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा ने मुख्यमंत्री के भाषण को जनता के सामने पढ़ा.
सिवनी में प्रभारी मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा ने तिरंगा झंडा फहराया. मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा ने परेड की सलामी ली. इस दौरान प्रभारी मंत्री के साथ एसपी और कलेक्टर मौजूद रहे.
पन्ना पुलिस परेड ग्राउंड पर आयोजित कार्यक्रम में प्रभारी मंत्री रामकिशोर कावरें ध्वजारोहण किया. साथ ही परेड की सलामी ली और मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन भी किया. कोरोना संक्रमण को मद्देनजर रखते हुए सांस्कृतिक प्रस्तुतियां नहीं हुई. सीमित अधिकारियों और कर्मचारियों की मौजूदगी में गणतंत्र दिवस मनाया गया.
मन्दसौर के कॉलेज मैदान में गणतंत्र दिवस मनाया गया. मुख्य अथिति बतौर प्रभारी मंत्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव ने ध्वजारोहण किया और परेड की सलामी लेकर सीएम शिवराज सिंह चौहान के संदेश का वाचन किया. इस मौके पर तमाम बड़े अधिकारी और जनप्रतिनिधि मौजूद रहे.
होशंगाबाद में भी 26 जनवरी का पर्व बहुत ही धूमधाम से मनाया गया. प्रभारी मंत्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह ने पुलिस लाइन परेड ग्राउंड पर आयोजित कार्यक्रम में ध्वजारोहण किया और सलामी ली.
राजधानी भोपाल स्थित विधानसभा में विधानसभा प्रमुख सचिव अवधेश प्रताप सिंह ने ध्वजारोहण किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि आज के ही दिन हमारा संविधान लागू हुआ था. साथ ही उन्होंने प्रदेशवासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं भी दी. भोपाल सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने भी झंडा वंदन किया. साथ ही उन्होंने प्रदेशवासियों को 26 जनवरी की बधाई और शुभकामनाएं भी दी. वहीं कलेक्टर अविनाश लवानिया ने गणतंत्र दिवस पर कलेक्ट्रेट परिसर में झंडा फहराया.
जबलपुर में मध्य प्रदेश हाइकोर्ट के चीफ जस्टिस आर मलिमथ ने झंडावंदन किया. हाईकोर्ट परिसर में बैंड की धुन पर तिरंगे को सलामी दी. यहां सादगी और कोरोना प्रोटोकॉल के साथ गणतंत्र दिवस मनाया गया.
भोपाल पुलिस कमिश्नर कार्यालय में में झंडावंदन हुआ. 26 जनवरी के मौके पर ई-ऑफिस का शुभारंभ किया. ई-ऑफिस के माध्यम से पुलिस चौकी पेपर लेस होंगे. एनआईसी ने ऑफिस को लेकर पुलिस को सुविधा दी है. नई प्रणाली के साथ पुलिस ने नई शुरुआत की है.
गणतंत्र दिवस समारोह में सीधी कलेक्टर मुजीब उर रहमान ने छत्रसाल स्टेडियम पर ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली. साथ ही मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन किया. इस अवसर पर सीधी विधायक केदारनाथ शुक्ला समेत अन्य दलों के वरिष्ठ नेता भी मौजूद रहे.
सिंगरौली स्टेडियम में 26 जनवरी का पर्व धूमधाम से मनाया गया. जिले के कलेक्टर राजीव रंजन मीना ने ध्वजारोहण कर आकाश में गुब्बारे छोड़े. कार्यक्रम में सिंगरौली जिले के एसपी वीरेंद्र सिंह, विधायक राम लल्लू गैस, सुभाष वर्मा समेत जिले के सभी अधिकारी मौजूद रहे.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरेंEnglish में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक