संदीप शर्मा विदिशा/मोसीम तड़वी,बुरहानपुर। मध्य प्रदेश के सागर भोपाल हाईवे बाईपास पर शनिवार को एक भीषण सड़क हादसा हो गया। जिसमें पुलिस विभाग के रिटायर्ड एसडीओपी की मौत हो गई। बताया गया कि तेज रफ्तार होने की वजह से कार अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई। जिसकी वजह से यह हादसा हुआ। इधर बुरहानपुर में हेलमेट की वजह से शिक्षकों की जान बच गई।

रीवा में भीषण सड़क हादसाः 15 लोगों की मौत, 30 से ज्यादा घायल, बस जबलपुर से प्रयागराज जा रही थी, CM शिवराज ने जताया दुःख, शवों को ससम्मान UP पहुंचाया जाएगा

विदिशा में शनिवार को सागर भोपाल हाईवे बाईपास पर एक कार तेज रफ्तार होने के कारण अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई। जिसमें ग्वालियर निवासी और मुरैना से पुलिस विभाग के एसडीओपी पद से रिटायर्ड महेंद्र शर्मा सवार थे। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि उनकी कार करैयाखेड़ा रोड हाईवे के नजदीक महाराजा खेत सिंह खंगार की प्रतिमा के पास अनियंत्रित होकर पलट गई। कार के पलटने से महेंद्र शर्मा दूर जाकर गिरे। जिसके बाद स्थानीय लोगों द्वारा जिला अस्पताल ले जाया गया।

भारत पेट्रोलियम डिपो में हादसाः नियम विरुद्ध कराई जा रही थी रिफिलिंग, 2 कर्मचारी गंभीर, दोनों वेंटिलेटर में शिफ्ट, CM शिवराज ने जताया दुःख

ग्राम पंचायत गोबरहेला के वार्ड 1 से पार्षद मोहन गिरी गोस्वामी ने बताया कि वह ऑटो से जिला अस्पताल पहुंचे थे। रास्ते में घायल महेंद्र शर्मा उनसे बातचीत कर रहे थे। जिला अस्पताल पहुंचने के बाद डॉक्टरों ने उनकी जांच की और जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। महेंद्र शर्मा के मोबाइल पर उनके परिजन लगातार मोहन गिरी गोस्वामी से संपर्क कर रहे थे। मौत की सूचना परिजनों को दे दी गई। बताया गया कि महेंद्र शर्मा सागर से भोपाल की ओर जा रहे थे। फिलहाल सिविल लाइन पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।

बाइक चलाते वक्त हम कई बार हेलमेट नहीं लगाने की गलती कर बैठते हैं, लेकिन जब आप यह खबर पढ़ेंगे तो बाइक चलाते समय हेलमेट लगाना जरूरी समझेंगे। मौत के मुंह में जाकर वापस आने वाले शख्स ही समझ सकता है कि आखिर सड़क पर हेलमेट क्यों जरूरी है। इसकी जीती जागती तस्वीर गुरुवार की शाम असीरगढ़ के शिव मंदिर के पास देखने को मिली।

Wild Animal: सड़क दुर्घटना में तेंदुए की मौत, पीएम के बाद वन विभाग को सौंपा

दरअसल, बुरहानपुर जिले के नेपानगर के शेख आसिफ और आशीष कुमार दोनों शिक्षक है और बड़े बोरगांव से बच्चों को शिक्षा देकर बाइक से अपने घर वापस आ रहे थे। इस दौरान असीरगढ़ के शिव मंदिर के करीब बोलेरो पिकअप ने बाइक सवार दोनों शिक्षकों को सामने से जोरदार टक्कर मार दी। जिसमें दोनों ही शिक्षक गंभीर रूप से घायल हो गए, लेकिन गनीमत रही कि दोनों ने हेलमेट लगा रखा था। जिसकी वजह से उनकी जान बच गई।

नई कार में पार्टी मनाना पड़ा भारीः तेज रफ्तार कार बिजली खंभे से टकराई, चार लोगों की मौत, शराब ठेकेदार का बेटा गंभीर

डॉक्टर मुफद्दल बोहरा ने बताया की पैर हाथ और कंधे में गंभीर चोटे आई है, पैर की हड्डियां टूट गई है। अगर हेलमेट ना होता तो इन दोनों की जान नहीं बच पाती। हेलमेट कितना जरूरी है आप इन तस्वीरों को देखकर अंदाजा लगा सकते हैं। हेलमेट की वजह से ही इन दोनों शिक्षकों की जान बच गई।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus