आशुतोष तिवारी, रीवा। मध्य प्रदेश के रीवा जिले से 108 एंबुलेंस के कर्मचारियों बड़ी लापरवाही सामने आई है। यहां उल्टी- दस्त से पीड़ित लोगों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया जा रहा था। इस दौरान एक महिला की रास्ते में ही मौत हो गई। जिसके बाद एंबुलेंस कर्मचारियों महिला के शव और अन्य 2 लोगों को रास्ते में ही उतार कर चले गए। स्थानीय लोगों से सूचना पाकर पुलिस सहित स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुंची और पीड़ितों को त्यौंथर अस्पताल पहुंचाया।

दरसअल, पूरा मामला रीवा जिले के तराई क्षेत्र स्थित त्यौंथर तहसील क्षेत्र के ग्राम चंद्रपुर का है। यहां बसुहार समाज के लोगों में उल्टी-दस्त से ग्रसित हैं। उल्टी-दस्त से परेशान एक 85 वर्षीय बुजुर्ग मौत हो गई। जब कि तीन लोगों को उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गढ़ी लाया गया था। जहां हालत बिगड़ने पर तीनों को उपचार के लिए त्यौथर अस्पताल भेजा जा रहा था। इस दौरान एक महिला ने रास्ते में दम तोड़ दिया। इसके बाद एंबुलेंस कर्मचारियों ने महिला के शव और दोनों पीड़ितों को ग्राम ढोडिया के समीप उतार कर चले गए।

इंदौर: मानसिक रोगी ने अस्पताल में जमकर मचाया हंगामा, कड़ी मशक्कत के बाद मरीज पर पाया गया काबू, देखें वीडियो

इधर, मामले की जानकारी मिलते ही स्वास्थ्य विभाग का अमला मौके पर पहुंचा। बताया गया है कि गांव में मुसहर समाज के लोग तालाब के किनारे झोपड़ियां बनाकर रहते हैं। गांव में कई लोग उल्टी-दस्त से ग्रसित हैं। पीड़ितों की मानें तो उन्होंने तीन दिन पहले मांसाहारी भोजन का सेवन किया गया था। जिसके बाद से उनकी हालत बिगड़ी है। फिलहाल इनका उपचार जारी है।

बिल्डर ने तांत्रिक के साथ मिलकर नाबालिग के साथ की छेड़छाड़; मां को भी बनाया हवस का शिकार, अश्लील Video बनाकर ऐंठ लिए 25 लाख के गहने

बीएमओ त्यौंथर डाॅक्टर केबी पटेल ने बताया कि एक 85 वर्षीय बुजुर्ग और एक महिला की मौत हुई है। स्वास्थ्य विभाग की टीम रीवा और त्यौंथर से मौके पर पहुंची है और सभी का स्वास्थ्य परीक्षण कराया जा रहा है। यह सभी लोग गांव में तालाब के किनारे झोपड़ी बनाकर रह रहे थे।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus