आशुतोष तिवारी, रीवा/मनोज, उपाध्याय, मुरैना। मध्य प्रदेश के रीवा (Riwa) जिले से सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां क्योटी जलप्रपात (Falls) में दो लोगों का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना पर पुलिस और एनडीआरएफ की टीम मौके पहुंची। जिसके बाद बाहर निकाला गया। मुरैना (Morena) में बेमौसम बरसात होने से कुंवारी नदी में जलस्तर बढ़ने से पानी में डूबने से वृद्ध की मौत हो गई।

क्यूटी जलप्रपात

रीवा जिले के नईगढ़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत क्यूटी जलप्रपात में दो शव देखे जाने के बाद हड़कंप मच गया। घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस और एनडीआरएफ की टीम ने बड़ी मशक्कत के बाद दोनों शवों को बाहर निकाला है। जिसमें एक शव की शिनाख्त राहुल साकेत निवासी ग्राम क्यूटी के रूप में की गई है। जो कि 27 अप्रैल से लापता था, जबकि दूसरे लाश की शिनाख्त नहीं हो पाई है। पुलिस शिनाख्त हुए शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है। जबकि अज्ञात शव की शिनाख्त का प्रयास कर रही है। लाशों के संबंध में पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौतों के कारणों का खुलासा हो पाएगा। फिलहाल अज्ञात शव की शिनाख्त की जा रही है।

MP में डॉक्टरों की हड़ताल से बढ़ी परेशानी: ग्वालियर में इलाज न मिलने के कारण मरीज की मौत, हाईकोर्ट में लगी PIL, स्वास्थ्य मंत्री ने की ये अपील

डूबने से मौत

मुरैना जिले में बेटे को खाना देने जा रहे हरगोविंद कुशवाह कि देवरा घाट पर नदी में डूबने से दोपहर 12.00 बजे हुई मौत हो गई। परिजनों को जब इस बात की सूचना मिली तो मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। रामपुर थाना प्रभारी पवन भदौरिया ने मौके पर पहुंचकर शव को नदी से निकाला और पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवा दिया है।

ई रिक्शा चालक की चप्पलों से पिटाई: आशा कार्यकर्ताओं के साथ किया अभद्र व्यवहार, गुस्साई महिलाओं ने की जमकर धुनाई, देखें VIDEO

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus