आशुतोष तिवारी,रीवा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वकांक्षी योजना हर घर जल को मध्यप्रदेश में रीवा जिले में जल जीवन मिशन के अफसर पलीता लगा रहे हैं. लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग में 25 प्रतिशत कमीशन के खेल का एक सनसनी खेज वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में जिला समन्वयक HRD लाखों रुपए की मोटी रकम कमीशन मांगते नजर आए. वीडियो सामने आने के बाद से महकमे में हड़कम मच गया है. इस पूरे मामले को लेकर कलेक्टर ने कड़ी कार्रवाई करने की बात कही है.
दरअसल वर्ष 2024 तक हर घर में पीने का पानी पहुंचने के लिए जल जीवन मिशन चलाया जा रहा है. लेकिन इसकी जमीनी हकीकत यह है की घर में तो दूर गांव में पानी नहीं पहुंच पाया है. इसकी बड़ी वजह कमीशन खोरी मानी जा रही है. जल जीवन मिशन में 25 पर्सेंट कमीशन खेल चल रहा है. जिसमें आला अफसरों से लेकर जिला समन्वय तक लिप्त हैं.
वायरल हो रहा वीडियो जिला समन्वयक प्रदीप गुप्ता और ISA एजेंसी विनोद के बीच लेन देन का है. एजेंसी जल जीवन मिशन अंर्तगत चयनित गांवों में प्रचार प्रसार का कार्य संचालित कर रही हैं. एजेंसी ने ग्रामीणों से फीडबैक और भौतिक सत्यापन कराया है. इस कार्य के VWSC समिति का गठन भी किया गया है.
इस पूरे मामले को लेकर कलेक्टर प्रतिभा पाल ने कहा कि हर घर जल जल जीवन मिशन योजना बेहद महत्वपूर्ण योजना है. वीडियो की जानकारी अभी हमारे तक नहीं आई है. हम इसकी जांच कराएंगे. अगर ऐसा कुछ पाया गया तो हम इनके खिलाफ सख्त कार्यवाही करेंगे.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक