आशुतोष तिवारी, रीवा/सुजान सिंह, अमरवाड़ा। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के रीवा (Rewa) में एक कार अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में उत्तर प्रदेश के प्रयागराज से क्योटी फॉल घूमने आए 4 लोगों की मौत हो गई। वहीं 2 युवक घायल हुए हैं। उनको इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Read More: MP की सियासतः गृहमंत्री ने पोस्टर लगाते सीसीटीवी फुटेज किए जारी, नरोत्तम बोले- कंपनी की शिकायत पर सरकार करेगी कार्रवाई, कांग्रेस समृद्धि कार्ड पर कसा तंज

हादसा बुधवार शाम में हुआ है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, उत्तर प्रदेश के प्रयागराज के कुछ लोग रीवा के गढ़ थाना क्षेत्र में स्थित क्योटी जल प्रपात घूमने आए थे। लेकिन लालगांव के पास देवास मोड़ पर उनकी कार अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में शिवम केशरवानी नाम के युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। आसपास के लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को संजय गांधी अस्पताल पहुंचाया, जहां पंकज जायसवाल, मनीष जायसवाल और सत्यजीत चटर्जी ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। 2 युवकों का इलाज जारी है।

Read More: निगम डिप्टी कमिश्नर को हाईकोर्ट से मिली राहतः दहेज एक्ट की एफआईआर निरस्त, बहू ने कराई थी दर्ज

घटना की जानकारी मिलने के बाद मृतकों के परिजनों में कोहराम मच गया। वो भी रीवा पहुंचे। अस्पताल में शवों का पोस्टमार्टम किया गया। इसके बाद परिजनों को सौंप दिया गया। परिजन प्रयागराज ले जाकर उनका अंतिम संस्कार करेंगे। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ देख सोसायटी का नाम रखा ‘गोकुलधाम’: बना आंतक का अड्डा, 8 साल बाद बेचने को मजबूर, सीएम और गृहमंत्री ने लिया संज्ञान

पुलिस की कार पलटी
इधर, छिंदवाड़ा के अमरवाड़ा में सागर में पदस्थ रिजर्व निरीक्षक नितेश वाईकर की कार एक बाइक को टक्कर मारने के बाद पलट गई। कार में दो सिपाही भी सवार थे। सभी सुरक्षित बताए जा रहे हैं। मौके पर पुलिस मौजूद है। हादसा अमरवाड़ा के जैल चौराहे पर हुआ है। फिलहाल पुलिस जांच कर रही है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus