दुर्गेश यादव, त्योंथर (रीवा)। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रीवा जिले के त्योंथर विधानसभा में प्राचीन धरोहर कोलगढ़ी के जीर्णोद्धार का भूमिपूजन शुक्रवार को किया। सीएम ने त्योंथर सूक्ष्म सिंचाई परियोजना का शिलान्यास भी किया। इस परियोजना से विकासखण्ड त्योंथर के 52 ग्रामों के लगभग 8 हजार किसानों की 7600 हेक्टेयर भूमि सिंचित होगी। परियोजना में टमस नदी से 2.66 क्यूसेक पानी का उद्वहन कर पाइपलाइन द्वारा किसानों के खेतों में अंतिम छोर तक पहुंचाया जायेगा। परियोजना को वर्ष 2026 तक पूर्ण करने का लक्ष्य निर्धारित किया है। कोल समुदाय के 3831 हितग्राहियों को भू अधिकार पत्र (पट्टे) प्रदान किये गए। पूरे जिले में अब तक दखलकार एक्ट के तहत 12094 हितग्राहियों को लाभान्वित किया गया है।

कार्यक्रम के प्रारंभ में मुख्यमंत्री का कोल जनजातीय लोकनृत्य कोलदहका से स्वागत किया गया। कार्यक्रम में बिरसा मुण्डा सामुदायिक भवन निर्माण का स्वीकृति पत्र भी सौंपा। रीवा शहर में सामुदायिक भवन निर्माण के लिये एक एकड़ भूमि आवंटित की गई है, जिसमें जिला खनिज न्यास एवं जिला पंचायत निधी अन्तर्गत 93.47 लाख रुपये से भगवान बिरसा मुण्डा सामुदायिक भवन का निर्माण कराया जायेगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम ने की। समारोह में जनजातीय कार्य मंत्री मीना सिंह, रीवा जिले के प्रभारी मंत्री बिसाहू लाल सिंह, कोल विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष रामलाल रौतेल, सांसद जनार्दन मिश्र, सांसद राजमणि पटेल मौजूद रहे।

Read more: कोविड-19 में दर्ज केस वापसी पर सियासतः पूर्व कानून मंत्री बोले- यह सिर्फ चुनावी शिगूफा, BJP का पलटवार, सलूजा ने कहा- चुनाव से पहले केस होंगे वापस

इस अवसर पर शिवराज सिंह ने कहा कि मौसम के कारण मैंने अपना भाषण छोटा कर दिया था लेकिन एक अत्यंत आवश्यक बात रह गई है। रीवा में कोल भवन का निर्माण किया जाएगा। जहां हमारे बच्चे पढ़ने लिखने वाले भी ठहर सके और आने-जाने वाले भाई-बहनों को भी सुविधा मिल सके। भाई श्यामलाल ने कई मांगे यहां की रखी है। यहां की लिफ्ट इरीगेशन की योजना, जो कई गांव में सिंचाई की व्यवस्था करेगी। उसका भूमि पूजन हो गया है और बाकी भी जो आपने कही है उसको भी पूरा करने का काम किया जाएगा।

Read more: MP Breaking: कर्ज से परेशान किसान ने किया सुसाइडः सल्फॉस की गोली खाकर दे दी जान, 40 लाख का था कर्ज

आपको याद होगा जब सतना में शबरी मैया का कुंभ का आयोजन किया गया था। शबरी महाकुंभ में कोल समाज के हमारे सभी भाइयों और बहनों ने एक बात सबने उठाई थी कि हमारी कोलगढ़ी, जो त्योंथर में है। उस कोलगढ़ी का जीर्णोद्धार किया जाए। आज मुझे कहते हुए प्रसन्नता है कि कोलगढ़ी के जीर्णोद्धार का शिलान्यास संपन्न हो गया है। यह कोलगढ़ी कोल समाज का गौरव है, कोलगढ़ी कोलो का सम्मान है, कोलगढ़ी कोलो का स्वाभिमान है। आज मुझे कहते हुए प्रसन्नता है कि कोल समाज का मान, सम्मान और स्वाभिमान हमने वापस लौटाने का काम किया है, इसलिए आज का दिन हम सबके लिए बहुत महत्वपूर्ण है।

Read more: MP Politics: कमलनाथ बोले- किसने जुर्म किया है, किसे ठिकाने लगाना है वह समझ ले, अब कमलनाथ 2018 का मॉडल नहीं, 2030 का है

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus