आशुतोष तिवारी,रीवा। मध्य प्रदेश के रीवा जिले के सेमरिया भाजपा विधायक के पी त्रिपाठी का इन दिनों एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें विधायक कांग्रेसियों को धमकी भरे अंदाज में जमीन में गाड़ देने की बात कह रहे हैं. यह सुनकर सभा में बैठी जनता भी सन्न रह गई. बताया जा रहा है कि किसी सभा को संबोधित करते हुए बीजेपी विधायक ने धमकी भरे लहजे में यह बयान दिया है.

कलेक्टर की छापेमार कार्रवाई: तड़के सुबह ग्राहक बनकर अवैध शराब दुकान पहुंचे कलेक्टर, दुकानदार ने हाथ में थमा दी बोतल

रीवा में भाजपा सांसद जनार्दन मिश्रा के बाद अब एक बार भारतीय जनता पार्टी के विधायक विवादों में आए हैं. जहां भरी सभा में विवादित बयानबाजी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हो रहा है. भाजपा विधायक के पी त्रिपाठी कहा कि सेमरिया की जनता को बिकाऊ कहकर बदनाम करने का काम करोगे, तो रीवा सीट से लड़ोगे, वहां हराने का काम करेंगे. कांग्रेसी अगर विंध्य क्षेत्र की किसी भी सीट से चुनाव लड़ोगे, तो जमीन पर गाड़ने का काम करेंगे.

BIG BREAKING: भोपाल और इंदौर में लागू होगा पुलिस कमिश्नर सिस्टम, सीएम शिवराज ने लिया बड़ा फैसला

बताया जा रहा है कि भाजपा विधायक के पी त्रिपाठी जनजातीय गौरव दिवस कार्यक्रम के अवसर पर सेमरिया विधानसभा क्षेत्र की जनता को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान विधायक ने कांग्रेसियों को धमकी भरे लहजे में जमीन में गाड़ देने की बात कही थी. विधायक की विवादित बयानबाजी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. जिसकी वजह से विधायक सुर्खियों में है.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus