आशुतोष तिवारी, रीवा। रीवा जिले में नशा कारोबार के खिलाफ पुलिस द्वारा चलाए जा रहे अभियान में ऐसा नजारा देखने को मिला जिसने देखकर खुद पुलिस भी हैरान रह गई। चाकघाट पुलिस ने टोंक गांव में कार्रवाई करने पहुंची। शराब छिपाने के लिए शराब पैकारों ने नदी बंटवारा कर रखा था। माफियाओं ने टमस नदी के अथाह जल के अंदर शराब की बोतलें छिपाकर रखी थी। नाव में सवार होकर पुलिस नदी के बीच में पहुंची और शराब को जब्त कर लिया।
रीवा के चाकघाट थाने के टोंक गांव में पुलिस को अवैध शराब बिक्री की सूचना मिली थी। पुलिस ने सत्यदेव सिंह के घर में दबिश दी। लेकिन तलाशी के दौरान पुलिस को शराब नहीं मिली। तभी कुछ लोगों ने आरोपी के द्वारा नदी के अंदर शराब छिपाने की जानकारी दी। कुछ देर के लिए तो पुलिस को भी अपने कानों पर विश्वास नहीं हुआ, लेकिन तस्दीक करने के लिए नाव में सवार होकर पुलिस जब नदी के बीच में पहुंची तो वहां पर आरोपियों ने पतली रस्सी बांधकर शराब की बोतलें पानी के अंदर छिपा रखी थी। पुलिस ने पानी के अंदर से 13 लीटर शराब निकाली है।
दरअसल, आरोपी शराब बनाने के बाद उसे पानी के अंदर छिपा देता था। जब भी ग्राहक आता तो नाव से उसे निकालकर बेंच देता था। स्थानीय लोगों ने पुलिस को कई चौंकाने वाली जानकारियां दी। लोगों ने बताया कि जो भी लोग अवैध शराब बेंचने का काम करते हैं वे ज्यादातर टमस नदी के अंदर ही शराब छिपाकर रखते हैं। आरोपियों ने टमस नदी में अपने घर के सामने के हिस्सा पर खुद का पट्टा बना लिया है और वे अपने-अपने इलाके में ही शराब छिपाते है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया है।
थाना प्रभारी अभिषेक पटेल ने बताया कि आरोपी नदी के अंदर शराब छिपाकर रखा था। पुलिस ने 13 लीटर शराब जब्त की है। साथ ही पुलिस ने आमिलकोनी गांव में भी दबिश दी, जहां एक घर से पांच क्विंटल लाहन बरामद हुआ है। लाहन को नष्ट करवा दिया गया है। मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें