आशुतोष तिवारी, रीवा। मध्य प्रदेश के रीवा रेलवे स्टेशन उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब रेवांचल ट्रेन के AC कोच में गोली चली. गोली किसने चलाई इसका पता अभी तक नहीं चल सका है. इस मालमें में जीआरपी थाना पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ FIR दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.
रीवा जीआरपी थाना प्रभारी आरबी ठक्कर ने बताया कि 9 फरवरी की रात कमलापति रेलवे स्टेशन भोपाल से चलकर रेवांचल एक्सप्रेस ट्रेन सुबह रीवा पहुंची थी. जिसमें देर रात गोली चलने की घटना घटित हुई. सूचना मिलने के बाद जब तफ्तीश शुरू की गई तो ट्रेन की बोगी AC-1 बर्थ 19 में गोली चलने के सबूत मिले.
रेलवे पुलिस को सीट में एक छेंद मिला जो गोली लगने का था.ट्रेन के उस डिब्बे की बारीकी से जंच की गई. साथ ही फोरेंसिक की टीम ने भी साक्ष्य जुटाए हैं. पुलिस अब रेलवे से यात्रियों की जानकारी सहित अन्य दस्तावेज मांगा गया है. जिसके बाद ही उस सीट पर सफर करने वाले यात्री सहित गोली चलने के कारणों का पता चल सकेगा.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक