आशुतोष तिवारी, रीवा। मध्य प्रदेश के रीवा रेलवे स्टेशन उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब रेवांचल ट्रेन के AC कोच में गोली चली. गोली किसने चलाई इसका पता अभी तक नहीं चल सका है. इस मालमें में जीआरपी थाना पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ FIR दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.

ग्वालियर के जंगलों में डकैत का मूवमेंट: पुलिस का सिरदर्द बना 50 हजार का इनामी रामसहाय गुर्जर, सर्चिंग शुरू

रीवा जीआरपी थाना प्रभारी आरबी ठक्कर ने बताया कि 9 फरवरी की रात कमलापति रेलवे स्टेशन भोपाल से चलकर रेवांचल एक्सप्रेस ट्रेन सुबह रीवा पहुंची थी. जिसमें देर रात गोली चलने की घटना घटित हुई. सूचना मिलने के बाद जब तफ्तीश शुरू की गई तो ट्रेन की बोगी AC-1 बर्थ 19 में गोली चलने के सबूत मिले.

पेपर मिल प्रबंधन की मनमानी: सोन नदी में छोड़ा जा रहा जहरीला पानी, जांच टीम ने रियल टाइम मॉनिटरिंग सिस्टम लगाने के दिए निर्देश

रेलवे पुलिस को सीट में एक छेंद मिला जो गोली लगने का था.ट्रेन के उस डिब्बे की बारीकी से जंच की गई. साथ ही फोरेंसिक की टीम ने भी साक्ष्य जुटाए हैं. पुलिस अब रेलवे से यात्रियों की जानकारी सहित अन्य दस्तावेज मांगा गया है. जिसके बाद ही उस सीट पर सफर करने वाले यात्री सहित गोली चलने के कारणों का पता चल सकेगा.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H