आशुतोष तिवारी, रीवा। अक्सर मंच में पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अफसरों की दो टूक आपने सुनी होगी, अब मुख्यमंत्री मोहन यादव की भी सुनिए। सुप्रीम कोर्ट के तीन तलाक के आदेश का पालन न कराए जाने पर कांग्रेस सरकार को जहां नामर्द कहा। वहीं पटवारियों को कलेक्टर का बाप बता दिया। सीएम काम टालने वाले उन पटवारियों पर जमकर भड़के जो जमीनी निपटारे को लेकर लोगों को परेशान करते थे और यहां-वहां के चक्कर लगवाते थे।
रीवा में मुख्यमंत्री मोहन यादव ने चुनावी जनसभा के दौरान आप भाजपा के लोकसभा प्रत्याशी के नामांकन कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने व्यवस्थाओं का जिक्र किया। सीएम ने बताया की किस तरह राजस्व के जमीनी निपटारे में पटवारी से परेशान होना पड़ा है। उन्होंने कहा कि पटवारी का बर्ताव अच्छा नहीं रहता है। जमीन की रजिस्ट्री कराकर उनके आगे पीछे घूमना पड़ता है। वह कलेक्टर के बाप बन जाते है। हमारी सरकार ने निर्णय लिया है रजिस्ट्री कराओ और काम हो जायेगा। किसी को भटकना नही पड़ेगा।
वही मुख्यमंत्री ने पूर्व की सरकारों पर भी जमकर हमला बोला। उन्होंने राम मंदिर का जिक्र करते हुए कहा कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद शांति प्रिय तरीके से निर्माण हुआ। कोर्ट से आदेश होने के बाद भी तीन तलाक कानून कांग्रेस ने लागू नहीं किया। वे नामर्द थे। वहीं भाजपा के फैसले पर कहा कि ये होता है 56 इंच का सीना। मोदी ने जो कहा वो करके दिखाया है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक