आशुतोष तिवारी, रीवा। विंध्य की धरती ने एक बार फिर देश को गौरवान्वित किया है। रीवा की होनहार बेटी आयुषी वर्मा ने भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट बनकर न सिर्फ रीवा बल्कि पूरे विंध्य अंचल का नाम रोशन किया है। आयुषी ने प्रतिष्ठित सीडीएस (Combined Defence Services Exam) में ऑल इंडिया रैंक 24वीं और टेक्निकल शाखा में देशभर में प्रथम स्थान (AIR-1) हासिल किया है। यह उपलब्धि न सिर्फ उनके लिए बल्कि पूरे क्षेत्र के लिए गर्व का विषय है।

12वीं में ही ठान ली थी देश की सेवा करना

आयुषी की प्रारंभिक शिक्षा रीवा के एक निजी कॉन्वेंट स्कूल से हुई। खास बात यह है कि उनके पिता भी इसी स्कूल में शिक्षक हैं। पढ़ाई में हमेशा अव्वल रहने वाली आयुषी ने बचपन से ही अनुशासन और कड़ी मेहनत को अपनी आदत बना लिया था। उन्होंने बताया कि जब वह 12वीं कक्षा में पढ़ाई कर रही थीं, तभी उन्होंने ठान लिया था कि उन्हें सेना में जाकर देश की सेवा करनी है।

ये भी पढ़ें: विदेशों में पढ़ाई के लिए शानदार मौका: सरकार देगी 35 लाख की मदद, 19 सितंबर तक यहां करें आवेदन

इन्हें मानती है रोल मॉडल

इसी लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए उन्होंने सीडीएस परीक्षा की तैयारी शुरू की और आज उसी मेहनत का नतीजा है कि वह लेफ्टिनेंट बन गई हैं। आयुषी ने अपने संघर्ष के दिनों को याद करते हुए बताया कि वह हमेशा से अवनी चतुर्वेदी (भारत की पहली महिला फाइटर पायलट और विंध्य की बेटी) को अपना रोल मॉडल मानती रही हैं। अवनी की तरह ही उन्होंने भी देश की सेवा का सपना देखा और उसे पूरा करने के लिए दिन-रात मेहनत की।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H