आशुतोष तिवारी, रीवा। मध्यप्रदेश के रीवा में भीषण सड़क हादसा हुआ है। डंपर ने एक बाइक को टक्कर मार दी, जिसमें पति-पत्नी की मौत हो गई। वहीं भांजा की हालत गंभीर है। पुलिस ने डंपर चालक को गिरफ्तार कर जांच शुरू कर दी है।

सड़क हादसा नेशनल हाइवे पर मनगवां थाना क्षेत्र के जरहा में हुआ। सड़क निर्माण कार्य में लगे डंपर ने बाइक सवार दंपति को जोरदार टक्कर मार दी। जिससे घटनास्थल पर ही दोनों की मौत हो गई, जबकि घटना में उनका भांजा गंभीर रूप से घायल हो गया है। उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।

इधर, पुलिस ने डंपर को जब्त कर ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है। हालाही में प्रशासन ने हाइवे का दौरा किया था और हाइवे में हो रही सड़क दुर्घटनाओं से बचाने का मंथन किया गया था। बावजूद इसके यह भीषण सड़क हादसे ने व्यवस्थाओं की पोल खोल दी है।

बाइक सवार पर कूदा चीतल

नीरज काकोटिया, बालाघाट। जिले के उकवा मार्ग पर बाइक चालक पर एक चीतल कूद गया, जिससे बाइक सवार गिर गया।
गनीमत रही कि उसे ज्यादा गंभीर चोटें नहीं आई है। पीछे आ रहे एक अन्य वाहन चालक ने चीतल को देखकर वीडियो बना रहा था। हादसा उसके कैमरे में कैद हुआ। वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

बता दें कि भीषण गर्मी के कारण इन दिनों जंगली जानवर पानी की तलाश में भटकते हैं। कभी-कभी ये जानवर तेज गति से सड़क पार करते हैं, जिससे सड़क हादसे हो जाते हैं।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus