दुर्गेश गुलशन यादव,रीवा/कर्ण मिश्रा,ग्वालियर। मध्य प्रदेश के दो अलग-अलग जिले आज गोलीकांड की घटना से दहल उठे। जहां रीवा में एक तरफ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के आगमन को लेकर जिले भर में पुलिस चप्पे-चप्पे पर तैनात थी। आने-जाने वाले सभी व्यक्तियों की चेकिंग की जा रही थी। लेकिन इसी बीच सीएम के पहुंचने से पहले रीवा में गोलीकांड की एक ऐसी घटना घटी, जिससे पूरा जिला दहल गया। इधर ग्वालियर से भी एक ऐसी ही घटना सामने आई है। जमीनी विवाद काे लेकर रिटायर फौजी ने अपने ही भाई की गोली मारकर हत्या कर दी।

साइकिल से एमपी भ्रमण: प्रकृति बचाने, पेड़ लगाने और बाघ बचाने की मुहिम, 52 जिलों की परिक्रमा करते हुए बालाघाट पहुंचा युवक, अधिकारियों ने किया स्वागत

सीएम की सभा से पहले दहला रीवा 

रीवा के मऊगंज में जहां सीएम सभा को संबोधित करने के लिए मंच पर थे। वहीं दूसरी तरफ मनगवां थाना क्षेत्र के एक ढाबे में दिनदहाड़े स्कूटी से आए युवक और युवती ने ढाबे में बैठे एक युवक को गोली मार दी। गोली युवक की कनपटी में लगी। फिल्मी स्टाइल में हुए इस गोलीकांड के बाद वहां हड़कंप मच गया। घटना के बाद आरोपी युवक-युवती तो फरार हो गए, लेकिन घायल युवक को लोगों ने अस्पताल में भर्ती कराया है।

एमपी के इस जिले में चल रहा अवैध भ्रूण लिंग परीक्षण का खेल: स्वास्थ्य विभाग की टीम ने दी दबिश, मचा हड़कंप, 2 दलाल गिरफ्तार, 6 पर केस दर्ज

वारदात मनगवां नेशनल हाईवे स्थित लक्ष्मण ढाबे पर हुई। बताया जा रहा है कि यह पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। इस गोलीकांड से युवक बुरी तरह जख्मी हो गया है। आनन-फानन में स्थानीय लोगों की मदद से घायल को इलाज के लिए रीवा के संजय गांधी अस्पताल लाया गया है। 

युवक-युवती को अश्लीलता से रोकने पर वारदात!

घायल युवक की पहचान बृजेंद्र कोरी निवासी हनुमंता के रूप में की गई है। जानकारी के अनुसार आरोपी युवक और युवती एक मंदिर के चबूतरे पर बैठे थे। आरोप है कि दोनों वहां अश्लीलता कर रहे थे, तभी बृजेंद्र ने विरोध किया। जानकारी के अनुसार, कुछ ही देर बाद जब बृजेंद्र ढाबे में बैठा था, तभी वहां पर स्कूटी सवार आरोपी युवक और युवती पहुंचे और युवक ने बृजेंद्र को गोली मार दी। बंदूक से निकली गोली युवक की कनपटी के आर-पार हो गई। इसके बाद युवक को संजय गांधी अस्पताल पहुंचाया गया। वहीं सीसीटीवी फुटेज के आधार पर गोली चलाने वाले आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है।

CM हाउस में BJP कोर कमेटी की चल रही बैठक: केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने संघ प्रचार प्रमुख से की मुलाकात, राहुल के आरोपों पर साधी चुप्पी और कमलनाथ पर बोला हमला

ग्वालियर में संपत्ति विवाद के चलते भाई ने भाई की गोली मारकर की हत्या

इधर गोलीकांड की दूसरी बड़ी घटना ग्वालियर से सामने आई है। जहां जमीनी विवाद काे लेकर रिटायर फौजी ने अपने ही भाई की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना महाराजपुरा थाना क्षेत्र के गंगा विहार कालोनी की बताई जा रही है। सूचना मिलते ही महाराजपुरा पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। पुलिस मामले की जांच कर रही है और शव को पोस्ट मार्टम के लिए भेजा है।

घटनाक्रम के मुताबिक महाराजपुरा थाना क्षेत्र निवासी आरोपित रिटायर फौजी शिवमोहन तोमर और मृतक श्यामू तोमर रहते हैं। दोनों सगे भाई हैं। दोनो के बीच में जमीन को लेकर लंबे अरसे से विवाद चल रहा था। शनिवार को भी दोनों के बीच में विवाद हो गया। विवाद के दौरान शिवमोहन तोमर अपनी बंदूक को निकाल लाया और श्यामू तोमर के ऊपर फायर कर दिया। गोली श्यामू तोमर को लगी और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोग एकत्रित हो गए और उन्हाेंने पुलिस को सूचना दी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और मामले की जांच शुरू कर दी है।

GOLIKAND1

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus