दुर्गेश गुलशन यादव, रीवा। मान्यताओ के अनुसार श्रावण मास में देवस्थल,तीर्थस्थान एवं मंदिरो में अपने आराध्य एवं इष्ट देवो की पूजन-अर्चन व दर्शन करने से मनोकामनाएं पूर्ण होती है। यही वजह है कि अन्य महीनों की अपेक्षा इन दिनों मंदिरो में श्रद्धालुओं की काफी भीड़ नजर आती है। इसी भीड़ में श्रद्धालुओं के वेश में चोर भी शामिल होकर चोरी की घटनाओं को बेधड़क अंजाम देने में कोई कोताही नही बरतते।

Child Pornography Case: NCRB की रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने 8 लोगों के खिलाफ दर्ज किया केस

ताजा मामला रीवा जिले के किला स्तिथि महामृत्युंजय मन्दिर से सामने आया है, जहां मंदिर दर्शन करने गयी घोघर निवासी महिला श्रद्धालु रंजना शुक्ला दर्शन करने के बाद जब मंदिर से बाहर निकली तो गले से मंगलसूत्र गायब देख उसके होश उड़ गए। जब मंगलसूत्र की चोरी की खबर मंदिर परिसर में फैली तो अन्य महिला श्रद्धालु भी अचंभित रह गयी, क्योंकि तब तक अन्य महिलाओ के भी गले से मंगलसूत्र गायब हो चुके थे।भगवान के दरबार मे अपने लिए सुख-शांति,समृद्धि की कामना करने आई महिला श्रद्धालुओं के एक एक करके पांच महिलाओ के साथ चोरी की घटना घटित हो चुकी थी।

Katni News: जमीन कब्जे को लेकर आदिवासियों और वन विकास निगम के बीच हुई मारपीट, इधर गाज गिरने से 7 बकरियों की मौत, चरवाहा घायल

महिला श्रद्धालु रंजना शुक्ला द्वारा मंदिर परिसर में गायब हुए मंगलसूत्र के बारे में पूछताछ की, लेकिन सफलता नही मिलने पर,बिना देरी किये थाना सिटी कोतवाली आकर थाना प्रभारी विजय प्रताप सिंह से अपनी फरियाद सुनाई। थाना प्रभारी ने मामले को गंभीरता से लेकर तत्परा दिखाई और तुरन्त ही विशेष टीम गठित कर किला परिसर स्थित महामृत्युंजय मन्दिर के सभी श्रद्धालुओं की चेकिंग की गयी। जिनमे दो महिलाएं चोरी के मंगलसूत्र लिए पकड़ी गई। जिन्हें थाना सिटी कोतवाली लाकर पूछताछ की गई, जिसमें सरोज सोनी पति द्वारिका प्रसाद सोनी निवासी जिला सीधी हाल उपराहटी और रेखा सोनी पति मोहन सोनी निवासी बिछिया रीवा ने अपना जुर्म कबूल किया।

MP: जीतू पटवारी के बाद अब कांग्रेस जिला अध्यक्ष समेत 8 लोगों को एक-एक साल की सजा, कोर्ट ने सभी को पाया दोषी

दोनों महिला आरोपियों के कब्जे से 5 नग मंगलसूत्र बरामद कर आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया।चोरी हुए मंगलसूत्र के खुलासे में प्रमुख रूप से थाना प्रभारी सिटी कोतवाली उप निरीक्षक विजय प्रताप सिंह, प्रआर.  तुलसीदास साकेत, लेखराज सिंह,महिला प्रधान आरक्षकसुमन साकेत,  सुनीता सोलंकी व सोनाली गुप्ता की सराहनीय व महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus