आशुतोष तिवारी, रीवा। रीवा जिले में पुलिस ने बैंक कर्मचारी बनकर लोगों को कम ब्याज पर लोन दिलवाकर पैसा हड़पने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का भंड़ाफोड़ किया है। पुलिस ने चार आरोपियों को नोएडा और दिल्ली से गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से 28 लाख रुपए कैश, लैपटॉप और 14 मोबाइल जब्त किए गए है।

दरअसल, पिछले दिनों समान थाना अंतर्गत फरियादी कैलाश चंद्र अवधिया जो पैसे से शिक्षक है। उनके पास कॉल आया था कि एचडीएफसी बैंक की ओर आपको जीरो प्रतिशत ब्याज पर लोन मिल रहा है। लोन का लालच देकर फरियादी से बैकिंग संबंधित आवश्यक दस्तावेज के डिटेल ले लिए गए। इसके बाद लोन दिलवाकर और उसके बैंक खाते में नेट बैकिंग एक्टिवेट कर उसका एक्सेस अपने पास रख लिया। बाद में राशि को अन्य खाता में ट्रांसफर कर निकाल लिया। जिसकी शिकायत फरियादी ने समान थाने में दर्ज कराई थी।

महिला टॉयलेट में युवक और युवती इस हाल में मिलेः गेट अंदर से था बंद, वीडियो वायरल

पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह मामले को गंभीरता से लेते हुए साइबर सेल की टीम और दो थाने पुलिस की एक टीम बनाई। टीम ने नोएडा और दिल्ली में साइबर सेल की मदद से चारों आरोपियों को धर दबोचा। आरोपियों के कब्जे से 28 लाख रुपए कैश, लैपटॉप और 14 मोबाइल, फर्जी आधार कार्ड, क्रेडिट कार्ड, बैंक पासबुक, फ्रॉड का लेखा जोखा की एक डायरी बरामद की है। फिलहाल पुलिस आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

नगर परिषद CMO को फोन पर मिली जान से मारने की धमकी, एसपी को आवेदन देकर कार्रवाई की मांग 

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus