अशुतोष तिवारी, रीवा। मध्यप्रदेश में प्रतिभाओं की कमी नहीं है. रीवा जिले के क्रिकेटर कुलदीप सेन अब IPL में दिखेंगे. 2022 की नीलामी में राजस्थान रॉयल्स ने उन्हें 20 लाख के बेस प्राइज में खरीदा है. वो इस आईपीएल के सीजन में राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेलेंगे.
दायें हाथ से मध्यम तेज गेंदबाजी करने वाले कुलदीप सेन का जन्म 28 अक्टूबर 1996 को रीवा जिले के ग्राम हरिहरपुर में हुआ था. कुलदीप अपने माता-पिता की 5 संतानों में से तीसरे नम्बर के हैं. उनकी दो बड़ी बहनें, शशिकला सेन और सीमा सेन की शादी हो चुकी है, जबकि राजदीप सेन और जगदीप सेन छोटे भाई हैं.
IPL में जगह बनाने का सफर कुलदीप के लिए आसान नहीं था. उनके पिता रामपाल सेन हेयर कटिंग सैलून की दुकान चलते हैं. पूरे घर का खर्च सैल्यून की दुकान पर ही निर्भर है. विषम आर्थिक परिस्थितियों के बावजूद 13 वर्ष की आयु से क्रिकेट खेलना शुरू किया था. कुलदीप के टैलेंट को देखते हुए रीवा क्रिकेट एसोसिएशन ने ट्रेनिंग देना शुरू किया. एकेडमी ने इनकी फीस भी माफ कर दी.
कुलदीप के कोच एरिल एंथोनी बताते हैं कि कुलदीप तेज मध्यमगति के गेंदबाज हैं. कुलदीप में क्रिकेट के प्रति गजब का उत्साह रहता है. खेल के प्रति उसकी लगन और मेहनत को देखते हुए मैंने तय किया था कि कभी फीस नहीं लूंगा. फ्री में ट्रेनिंग दी. 2018 में रणजी सिलेक्शन के बाद भी वह लगातार अकादमी के लिए खेलता रहा था. वर्तमान में वह राजकोट में है. आईपीएल में चयन को लेकर पूरे संभाग के खिलाड़ियों और परिवार के सदस्यों में खुशी का माहौल है.
वहीं परिजन बताते हैं कि कई बार कुलदीप को भूखे ही पैदल, फटे हुए कपड़ों में खेलने जाना पड़ता था. पिता नहीं चाहते थे कि वह क्रिकेटर बने लेकिन उनमें एक जुनून था. वो रणजी 2018 में पंजाब की आधी टीम को अकेले ढे़र कर दिया था. अब तक 14 रणजी मैचों में कुलदीप 43 विकेट ले चुके हैं.
ABVP के संयोजक समेत 6 पर बलवा का केस दर्ज, छात्राओं की मांग को लेकर कॉलेज के बाहर किया था प्रदर्शन
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक