आशुतोष तिवारी, रीवा। राहुल गांधी समेत पार्टी के वरिष्ठ नेता कांग्रेस को नए सिरे से स्थापित करने में जुटे हुए हैं। मध्य प्रदेश में पूर्व सीएम कमलनाथ भी अलग-अलग जिलों का दौरा कर रहे हैं, ताकि विधानसभा चुनाव में पार्टी को जीत मिले। इस बीच रीवा से एक कांग्रेस नेता का वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें वो कांग्रेस की हार की असली वजह बताते हुए नजर आ रहे हैं।
खबर का असर: 6 महीने से खाद्यान्न नहीं बांटने पर कार्रवाई, कलेक्टर ने राशन दुकान को किया निलंबित
दरअसल, रीवा महापौर अजय मिश्रा बाबा का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसमे वो यह कहते हुए दिखाई आ रहे हैं कि अभी तक जो भी प्रभारी बनकर रीवा आए वो कानाफूसी कर और मछली भात खाकर चले जाते थे। उन लोगों ने कांग्रेस संगठन को एकजुट करने की कोशिश नहीं की। यही वजह है कि कांग्रेस संगठन अब तक एकजुट नहीं हो पाया।
यह वीडियो कांग्रेस की एक बैठक का बताया जा रहा है। वहीं इस मामले महापौर ने सफाई देते हुए कहा की वीडियो को आधा अधूरा और गलत ढंग से वायरल किया गया है। उन्होंने कहा कि कुछ दिन पहले कांग्रेस की एक बैठक के दौरान (जिसमें रीवा प्रभारी प्रताप भानू शर्मा भी उपस्थित थे) सभी लोग अपनी अपनी बात रख रहे थे, जब मुझे मौका मिला तो मैंने यह कहा कि प्रताप भानु जी जब से जिले के प्रभारी बने हैं तब से कांग्रेस एकजुट है। महापौर का चुनाव हमने जीता और उन्हीं के नेतृत्व में आगे भी अच्छे परिणाम आएंगे।
आगे महापौर ने कहा कि प्रताप भानु कांग्रेस को एकजुट कर पार्टी के हित में काम किया, जबकि इनसे पहले रीवा के प्रभारी बनकर आए नेताओं ने ना तो कांग्रेसियों को एकजुट करने का प्रयास किया और ना ही संगठन को मजबूत किया। वह सिर्फ यहां के स्थानीय नेताओं से कानाफूसी कर और मछली भात खा कर वापस चले जाते थे।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक