आशुतोष तिवारी, रीवा। मध्यप्रदेश के रीवा जिले (Rewa) में खनन माफियाओं (mining mafia) के हौसले बुलंद है। रेत और खनन माफियाओं से परेशान होकर खनिज विभाग ने छापेमार कार्रवाई की है। कलेक्टर के आदेश के बाद एक साथ खनिज विभाग की टीमों ने माफियाओं के ठिकानों और अवैध खदानों पर रेड मारी। इस कार्रवाई से रीवा शहर में हड़कंप मचा हुआ है।

रीवा कलेक्टर मनोज पुष्प (Manoj Pushp) के निर्देशानुसार खनिज विभाग ने करीब आधा दर्जन मार्गों पर रात 10 से सुबह 10 बजे तक कार्रवाई की गई। जिसमें विभाग ने लगभग 20 वाहन जब्त किया और थाने में जब्त कर खड़ा कराया गया है। इस कार्रवाई में अवैध परिवहन करते 4 ट्रैक्टर ट्रॉली, खुदाई कर रही एक पोकलेन मशीन और कई ओवरलोड वाहन को जब्त किया है। पुलिस थाने में गाड़ियों को खड़ा कराया गया है।

युवक ने की आत्महत्या की कोशिश: परिजनों ने पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप, जानिए क्या है पूरा मामला ?

कलेक्टर ने बताया कि लगातार विशेष अभियान चलाया जा रहा है। जहां भी अवैध उत्खनन और जिस रूट से ओवर लोडेड गाड़ियां जाने की सूचना मिल रही थी, वह कार्रवाई की जा रही है। पिछले सप्ताह भी इस तरह की कार्रवाई की थी। कल और परसों भी कार्रवाई की गई है।

FB पोस्ट पर बवाल: डॉक्टर पर भड़कीं पूर्व मंत्री रंजना बघेल, रात के अंधेरे में पहुंची घर, पत्नी से बोलीं- पति को समझा लो, आनंद राय ने VIDEO डिलीट कर मांगी माफी

उन्होंने कहा कि अवैध उत्खनन और ओवर लोडेड गाड़ियों से न केवल रोड की क्वालिटी खराब हो रही है, बल्कि एक्सीडेंट की संभावना भी बने रहती है। साथ ही जिन जिलों से ये वाहन आते है वहां भी प्रशासन के संपर्क में है। पुलिस, माइनिंग और आरटीओ, जो भी विभाग है इन सब की संयुक्त टीम लगातार काम करती रहेगी। इस तरह की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus