आशुतोष तिवारी, रीवा। मध्यप्रदेश के रीवा में आज लोकायुक्त पुलिस ने रतहरा हल्का के पटवारी धीरज पांडेय को 10 हजार रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया पटवारी इससे पहले भी रिश्वत लेते पकड़ा गया था। इस बार पटवारी ने शिकायतकर्ता द्वारा कराए जा रहें बाउंड्री निर्माण में अवैध रूप से आपत्ति कर रिश्वत मांगी थी, जिसकी शिकायत उसने लोकायुक्त से की। वहीं आज टीम ने पटवारी को रंगे हाथों दबोच लिया।

खाकी पर लगा रिश्वत का दाग: डीएसपी ऑफिस में पदस्थ ASI 30 हजार घूस लेते पकड़ाया, लोकायुक्त ने की कार्रवाई

शिकायतकर्ता अनुराग मिश्रा ने बताया कि वह अपनी निजी भूमि पर बाउंड्री वॉल का निर्माण करा रहा था, जिस पर आपत्ति कर पटवारी द्वारा 5 हजार रूपए लिए गए और फिर तहसीलदार के नाम पर 10 हजार रूपए की मांग की। ना देने पर धमकी देते हुए कहा कि निर्माण कार्य पर कोई न कोई कमी निकाल कर काम रुकवा दिया जायेगा। शिकायतकर्ता ने बताया इससे पहले भी करीब डेढ़ लाख रूपए पटवारी ने जमीन के नामांतरण सहित अधिकारियों को देने के नाम पर ले चुका है। पटवारी द्वारा लगातार रिश्वत के लिए परेशान किए जाने पर उसने लोकयुक्त में शिकायत की। जिसके बाद आज टीम ने जाल बिछाकर पकड़ लिया।

5 लाख की रिश्वत: CBI ने इनकम टैक्स ऑफिसर को किया ट्रैप, इलेक्ट्रिक कंपनी से मांगी थी घूस

बता दें कि इससे पहले भी पटवारी रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया था। आज एक बार फिर लोकायुक्त रीवा की टीम ने शिकायत के बाद उसे रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। इससे साफ है कि आरोपी पर कार्रवाई का कोई डर नहीं था।

हाई प्रोफाइल ई-टेंडर घोटाले के सभी आरोपी दोषमुक्त: स्पेशल कोर्ट ने सुनाया फैसला, घोटाला साबित नहीं कर पाया अभियोजन पक्ष

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus