आशुतोष तिवारी,रीवा। मध्यप्रदेश के रीवा में एक शिक्षक का छात्र को बेरहमी से पीटने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. छात्र को स्कूल के बाहर शिक्षक घसीट घसीट कर मार रहा है. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. आरोपी शिक्षक पुलिस की गिरफ्त से दूर है, जिसकी तलाश की जा रही है.

पूरा मामला रीवा जिले के गुढ थाना क्षेत्र के हायर सेकेंडरी स्कूल खजुआ कला का है. शिक्षक संदीप भारती कक्षा 8 के छात्र को बेरहमी से घसीट कर पीटा रहा था. जिसका किसी छात्र ने कमरे के अंदर से वीडियो बनाकर वायरल कर दिया. सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन ने संज्ञान में लिया और वीडियो की जांच के लिए थाना प्रभारी को आदेश दिए.

Congress President Election: दिग्विजय सिंह को आलाकमान का बुलावा, कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष के लिए कल दाखिल कर सकते हैं नामांकन

इसके बाद पुलिस ने छात्र और शिक्षक को ढूढ़ निकला है. छात्र की शिकायत पर शिक्षक के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. पुलिस अधीक्षक ने बताया की छात्र के साथ मारपीट करने वाला स्कूल का शिक्षक छात्र का रिश्तेदार भी है. पुलिस अब इस पूरे मामले की जाच कर रही है की आख़िरकार शिक्षक ने छात्र के साथ किन कारणों से मारपीट की है.

PFI पर 5 साल नहीं पूर्ण बैन लगना चाहिए: सांसद प्रज्ञा ठाकुर ने कांग्रेस पर आतंकी संगठन का समर्थन कर मनोबल बढ़ाने का लगाया आरोप, MLA आरिफ मसूद ने किया पलटवार

एसएसपी नवनीत भसीन का कहना है कि वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने छात्र के परिजनों से संपर्क किया. बच्चे को कोई गंभीर चोट नहीं आई है. हम बच्चे के संपर्क में है. शिक्षक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. शिक्षक और छात्र दोनों नजदीक के ही रहने वाले है. पूरे मामले की जांच की जा रही है.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus