भोपाल। मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए राजीव गांधी प्रौद्योगिकी यूनिवर्सिटी (RGPV) की ऑफलाइन परीक्षाएं निरस्त कर दी गई है. अब इंजीनियरिंग की परीक्षाएं ऑनलाइन होगी. ओमिक्रॉन के खतरे को देखते हुए सीएम के निर्देश पर यह फैसला लिया गया है. मप्र तकनीकी शिक्षा विभाग ने आदेश जारी किया है.

मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान का ट्वीट कर लिखा है कि विद्यार्थियों की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए उनकी सुविधा के लिए राजीव गांधी प्रौद्योगिकी यूनिवर्सिटी (RGPV) की परीक्षाओं को ऑफलाइन की जगह ऑनलाइन करवाने का निर्णय लिया है. विद्यार्थी खूब मन लगाकर पढ़ाई करें और सफलता प्राप्त करें, मेरी शुभकामनाएं.

बता दें कि अभी राजीव गांधी प्रौद्योगिकी यूनिवर्सिटी (RGPV) की परीक्षा को लेकर टाइम टेबल जारी नहीं हुआ है. सम्भवतः जनवरी में परीक्षाएं हो सकती हैं. फिलहाल परीक्षाएं ऑफ़लाइन करने का फैसला लिया गया था. उसे निरस्त कर ऑनलाइन कर दिया गया है.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus