MP Road Accident: मध्य प्रदेश के 2 अलग-अलग जिलों में भीषण सड़क हादसा हो गया जिसमें 4 युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। धार में ट्राला की टक्कर से 2 बाइक सवारों ने दम तोड़ दिया। वहीं, अनूपपुर में मोटरसाइकिल की आपस में भिड़ंत से 2 चालकों की मौत हो गई।
धार में 2 युवकों की मौत
रेणु अग्रवाल, धार। मध्य प्रदेश के धार में सीमेंट से भरे ट्राला ने बाइक को टक्कर मार दी। इस हादसे में 2 युवकों की घटनास्थल पर मौत हो गई। हादसे के बाद आरोपी ड्राइवर मौके से फरार हो गया। वहीं, एक अन्य घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज जारी है। घटना गंधवानी थाना क्षेत्र की है।
हादसे के बाद आक्रोशित ग्रामीणों और परिजनों ने मनावर-मांगोद मार्ग पर जाम लगा दिया। इसकी सूचना मिलते ही जीराबाद पुलिस चौकी प्रभारी अपने दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और आक्रोशित लोगों को समझाइश दी। जिसके बाद यातायात व्यवस्था को सुचारू किया गया। ट्राले को जब्त कर लिया गया है।पुलिस आरोपी को तलाश में जुट गई है।
आमने-सामने भिड़ंत से बाइक सवारों की मौत
न्यामुद्दीन अली, अनूपपुर। मध्य प्रदेश के अनूपपुर में दो पहिया टकराने से दोनों चालकों की मौत हो गई। वहीं, एक युवक गंभीर रूप से घायल है। जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मामला फुनगा पुलिस चौकी अंतर्गत रक्सा का है।
चौकी प्रभारी सुमित कौशिक ने बताया कि रक्सा रोड पर दो मोटरसाइकिल की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। जिससे घटनास्थल पर ही दो युवकों की मौत हो गई। जिसमें रक्सा न्यासी 24 वर्षीय संदीप पटेल और कोलमी निवासी 17 वर्षीय प्रभात सिंह राठौर शामिल हैं।
हादसे में कोलमी निवासी 17 वर्षीय कार्तिक विश्वकर्मा और 17 वर्षीय घनश्याम पाव गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। जिनका जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस ने शव का पंचनामा बनाकर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक