मध्यप्रदेश में रफ्तार का कहर थम नहीं रहा है। तेज रफ्तार वाहनों के अनियंत्रित होने से सड़क हादसे हो रहे है। इसी कड़ी में प्रदेश के देवास जिले में एक कार खाई गिग गई जिससे तीन लोगों की मौत हो गई है। इसी तरह सिंगरौली में एक डीजल ले जा रहा टैंकर पलट गया। टैंकर के पलटते ही लोग डीजल लूटकर ले गए।

इंदौर-बैतूल नेशनल हाईवे पर कार खाई में गिरी

हर्षित तिवारी, खातेगांव (देवास)। इंदौर-बैतूल नेशनल हाईवे पर कमलापुर थाना क्षेत्र में अनियंत्रित कार खाई में जा गिरी। हादसे में एक की मौके पर मौत हो गई जबकि दो लोगों ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। हादसे में 2 महिला सहित एक पुरुष की मौत हुई और दो लोग गंभीर घायल है, जिन्हें इंदौर रेफर किया गया है। पुलिस के मुताबिक, हादसे का कारण कार चालक को नींद लगना बताया जा रहा है। फिलहाल कमलापुर पुलिस जांच में जुटी है। मृतक और घायल परिवार सीहोर जिले के भेरुन्दा के बताए जा रहे है। मृतकों में सुनीता शर्मा पति गोपाल शर्मा, नेहा शर्मा पति अभिषेक शर्मा और अभिषेक शर्मा पिता गोपाल शर्मा शामिल है।

बंदरों ने मचाया उत्पातः कई लोगों को काटकर किया घायल, गिरने से युवक के रीड की हड्डी टूटी, बनारस रेफर

गुजरात से यूपी जा रहा डीजल से भरा टैंकर पलटा

पुष्पलेश द्विवेदी, सिंगरौली। डीजल भरकर गुजरात से यूपी के सोनभद्र जिले के बीना महादेव कंपनी में जा रहा टैंकर वाहन सिंगरौली में मुड़वानी डैम के पास पलट गया। इस हादसे में चालक गंभीर रूप से घायल हुआ है। उसे एनसीएल के नेहरू चिकित्सालय में भर्ती कराया गया गै। टैंकर में करीब 40 हजार लीटर बायो डीजल भरा था। हादसे के डीजल लूटने में लोगों की होड़ मच गई। जिसे जो मिला उसी में डीजल ले जाते नजर आये। सूचना पर मौके पर पहुंची जयंत चौकी पुलिस और डीजल भर रहे लोगों को भगाया। तब तक आधे से ज्यादा डीजल लूट चुके थे।

6 फीट सांप के साथ खिलौना की तरह खेलता रहा शख्सः फिर क्या हुआ देखें वीडियो

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H