मनीष मारू, आगर मालवा। मध्यप्रदेश के आगर मालवा जिले (Agar Malwa) में सोमवार को एक भीषण सड़क हादसा (Road Accident) हो गया। जहां एक यात्री बस और ट्रक की आमने-सामने भिड़ंत (bus and truck collided) हो गई। इस घटना में लगभग 20 से अधिक यात्री घायल (Passenger Injured) हो गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

घटना जिले के सोयत थाना क्षेत्र की है। जहां सोयत थाने के समीप यात्री बस और ट्रक आपस में टकरा गई। इस हादसे में 20 यात्रियों के घायल होने की जानकारी सामने आई है। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को एंबुलेंस की मदद से अस्पताल भेजा।

MP में पूर्व विधायक की कार खाई में पलटी: नीलगाय से टकराने के बाद हुई अनबैलेंस, हादसे के वक्त कार में ही मौजूद थे हजारीलाल दांगी

घायल यात्रियों का प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज जारी है। बताया गया कि घायलों में कोई भी गंभीर नहीं है, सभी को हल्की चोटें आई है। फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है।

एक हाथ में हथकड़ी, दूसरे में कलम: हथकड़ी लगाकर 12वीं का पेपर देने पहुंचा केंद्रीय जेल में बंद आरोपी, जानिए किस अपराध की काट रहा सजा

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus