मध्य प्रदेश में तेज रफ्तार का कहर (MP Road Accident) जारी है। आए दिन हादसों से मौत की खबरें सामने आने के बाद इस पर लगाम नहीं लग रहा है। प्रदेश के दो अलग-अलग जिलों से वाहनों की टक्कर से मौत का मामला सामने आया है। कटनी में एक कार ने मोटरसाइकिल को जोरदार टक्कर मार दी जिसके बाद उसकी मौत हो गई। वहीं निवाड़ी जिले में सड़क किनारे बैठी एक महिला को मिनी ट्रक ने रौंद दिया। इस हादसे में उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। 

कार की टक्कर से बाइक सवार की मौत

अनूप दुबे, कटनी। जिले में एक तेज रफ़्तार कार ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। इस घटना में एक की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं एक शख्स घायल है जिसे उपचार के लिए स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया गया है। हादसा स्लीमनाबाद बाईपास के पास हुआ है। दोनों युवक उमरियापान गांव के रहवासी हैं। 

दरअसल कटनी जिले के स्लीमनाबाद बाईपास के पास मोटरसाइकिल और कार में आमने-सामने से भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी भयानक थी कि उमरियापान पान निवासी नंदू चौरसिया की मौके पर मौत हो गई। वहीं कार के सामने का हिस्सा भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है। सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल अमित सोनी को राहगीरों ने उपचार के लिए   स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया। घटना की जानकारी मिलने पर स्लीमनाबाद पुलिस मौके पर पहुंची। बताया जा रहा है कि सुबह दोनों युवक घर से जिला मुख्यालय के लिए निकले थे। घटना की जानकारी मिलने पर चौरसिया परिवार में मातम छा गया है। 

सड़क किनारे बैठी महिला को ट्रक ने रौंदा 

धर्मेंद्र यादव, निवाड़ी। पृथ्वीपुर-टीकमगढ़ मुख्य मार्ग के गतारा गांव के पास सड़क किनारे बैठी महिला को तेज रफ्तार अज्ञात मिनी ट्रक ने रौंद दिया। इस हादसे में महिला की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद आरोपी ड्राइवर वाहन लेकर मौके से फरार हो गया। मामले की जानकारी मिलते ही पृथ्वीपुर पुलिस ट्रक और आरोपी ड्राइवर की तलाश में जुटी है। वहीं मृतक महिला कौन थी इसका पता लगाया जा रहा है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H