दमोह/उज्जैन। मध्य प्रदेश में दमोह और उज्जैन से तीन सड़क हादसे की खबर सामने आई है। जहां चार लोगों की मौत हो गई। वहीं एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। जिन्हें पास के अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।

MP कांग्रेस में फिर गुटबाजी आई सामने: बैठक में लगे पोस्टर से नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार और हेमंत कटारे की फोटो गायब 

दमोह में मिनी बस दुर्घटनाग्रस्त

दमोह जिले के नोहटा थाना क्षेत्र में मिनी बस अनियंत्रित होकर पलट गई। जबलपुर से वृंदावन जा रहे तीर्थयात्रियों से भरी इस बस में एक दर्जन से अधिक यात्री घायल हो गए। हादसे के बाद घायलों को तुरंत 108 एम्बुलेंस की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया। जहां उनका इलाज किया जा रहा है। वहीं पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना की जांच शुरू कर दी है।

बीजेपी नेता पर लगा दुष्कर्म का आरोप: 4 साल तक भतीजी के साथ करता रहा गलत काम, FIR दर्ज

हादसे में गई भाजपा नेता के दामाद और भतीजे की मौत

उज्जैन के कायथा गांव में बीती रात हुए दर्दनाक सड़क हादसे में भाजपा नेता के दामाद और भतीजे की मौत हो गई। हादसा तब हुआ जब तेज रफ्तार एक्सयूवी कार पेड़ से टकरा गई। कार में सवार भाजपा नेता का बेटा और बेटी गंभीर रूप से घायल हो गए। जानकारी के अनुसार, पीड़ित नागदा से मक्सी जा रहे थे। घटना के बाद कार को काटकर घायलों को निकाला गया और उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

नगरीय निकाय उपचुनाव: ग्वालियर में वार्ड-39 पर मतदान जारी, 3 प्रत्याशी चुनावी मैदान पर 

दमोह के जबेरा में ट्राले ने कुचला

जिले के जबेरा थाना क्षेत्र के ग्राम जलहरी में एक दर्दनाक सड़क हादसे में ट्राले ने बाइक सवार दो सगे भाइयों को कुचल दिया। दोनों भाई खाद लेने जबेरा जा रहे थे। हादसे में 18 वर्षीय कुलदीप पिता कल्लू आदिवासी और 24 वर्षीय डरे पिता कल्लू आदिवासी की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क पर जाम लगा दिया। ट्राला चालक और उसका सहयोगी मौके से फरार हो गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m