मध्यप्रदेश में रफ्तार का कहर थम नहीं रहा है। तेज रफ्तार वाहनों के कारण रोज रोज सड़क दुर्घटनाएं हो रही है। बीती रात प्रदेश में दो बस हादसे के शिकार हो गए जिससे एक बस के चालक की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं बस में सवार दो दर्जन से अधिक यात्री घायल बताए जा रहे हैं। घायलों को उपचारार्थ अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

चंकी बाजपेयी इंदौर। इंदौर जिले के भेरूघाट पर भीषण सड़क हादसा हो गया। तेज रफ्तार कई वाहन आपस में टकराए गए जिससे ट्रक चालक की मौके पर ही मौत हो गई और एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। घायलों को एंबुलेंस की मदद से एमवाय हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। घटना सिमरोल थाना क्षेत्र की है। बताया जाता है कि बस में सवार सभी श्रद्धालु ओमकारेश्वर जा रहे थे तभी खड़े ट्राले में बस जा टकराई। बस में पीछे से दो अन्य वाहन भी टकराए गए हैं। हादसे के बाद वहां पर जाम लग गया था। पुलिस ने अलसुबह तक किसी तरह यातायात व्यवस्था को बहाल कराया।

Read More: कलेक्टर के नाम पर फर्जीवाड़ाः फर्जी हस्ताक्षर कर आदिवासी की जमीन पर लिया लाखों का लोन, बैंक एजेंट और भू-स्वामी गिरफ्तार, 2 आरोपी फरार

मनोज उपाध्याय, मुरैना। जिले के सिमरोदा के पास बस और मालवाहक वाहन में भिड़ंत होने से एक दर्जन लोग घायल हो गए। घायलों को कैलारस हॉस्पिटल में उपचार के लिए ले जाया गया, जहां से 6 लोगों को रेफर कर दिया है। कैलारस- झीनिया पाल ग्राम के एक ही परिवार के महिला और पुरुष मैक्स में सवार होकर झुंडपुरा करजोनी के पास पहारपुरा ग्राम जा रहे थे, तभी सिमरोदा के पास झुंडपुरा से आ रही एक बस से आमने सामने से भिड़ंत हो गई। जिसमें दर्जनों लोग घायल हो गए।

Read More: गुजरात बम ब्लास्टः 56 लोगों की मौत का जिम्मेदार आतंकी शफीक को इंदौर लाया गया, जानिए क्या है वजह

हादसे की सूचना पर उपनिरीक्षक प्रताप लोधी स्टाप के साथ मौके पर पहुंचे और घायलों को कैलारस हॉस्पिटल ले जाया गया जहां से 6 लोगों को जिला चिकित्सालय रेफर किया गया है। गंभीर रूप से घायलों में जगदीश गुर्जर उम्र 50 वर्ष, उम्मेद गुर्जर उम्र 45, छविराम गुर्जर उम्र 58, महावीर गुर्जर उम्र 45, सुआ बाई गुर्जर उम्र 60, मोहर सिंह गुर्जर उम्र 50 को प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया है। वहीं अन्य घायल प्रागो बाई, शिव सिंह, श्रीधर, श्रीमती पतिया, रेखा, रामदेई का इलाज कैलारस हॉस्पिटल में चल रहा है। सभी लोग पाल झीनिया के रहने वाले है।

Read More: MP में हत्याः पति ने बेरहमी से पत्नी को उतारा मौत के घाट, वारदात के बाद मां को बताकर मौके से हुआ फरार

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus