कपिल मिश्रा, शिवपुरी। मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले के सुभाषपुरा थाना क्षेत्र में अहमदाबाद से भिंड जा रही एक बस सड़क हादसे का शिकार हो गई। इस हादसे में 10 से ज्यादा लोगों के घायल होने की जानकारी सामने आई है। सभी घायलों को उपचार के लिए मोहना के स्वास्थ्य केंद्र सहित शिवपुरी के मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। सड़क हादसे की वजह तेज रफ्तार और टायर फटना बताया जा रहा है।

जहरीली रोटी: खाने के बाद होने लगी उल्टियां, एक ही परिवार के 4 लोग बीमार, सभी अस्पताल में भर्ती

जानकारी के मुताबिक बस क्रमांक MP07ZJ7705 अहमदाबाद से भिंड की ओर जा रही थी। इसी दौरान सुभाषपुरा थाना क्षेत्र के डिग्री पुल के पास तेज रफ्तार बस आज सुबह 5:00 बजे अनियंत्रित होकर पलट गई। बस काफी पुरानी बताई गई है साथ ही बस पलटने की वजह तेज रफ्तार और टायर के फटने को बताया गया है।

दोस्ती का कत्ल! युवक की हत्या कर जंगल मे फेंका शव, शराब पीने के दौरान दोस्तों के बीच हुआ था विवाद      

सुभाषपुरा थाना प्रभारी कुसुम गोयल ने बताया कि बस सड़क हादसे की सूचना मिलते ही तत्काल पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर सभी सवारियों को बस से बाहर निकाला गया इसके बाद उन्हें तत्काल एंबुलेंस और पुलिस वाहन की मदद से मोहना के स्वास्थ्य केंद्र और शिवपुरी के मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। पुलिस ने सड़क हादसे की विवेचना शुरू कर दी है।  बताया गया है कि बस में करीब 40 सवारी सवार थी बस में 10 सवारी घायल हुई है जिनमें से तीन सवारी गंभीर घायल बताई गई है जिनका उपचार जारी है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus