मध्यप्रदेश में रफ्तार का कहर थम नहीं रहा है। तेज रफ्तार वाहनों के अनियंत्रित होने से रोज रोज सड़क हादसे हो रहे हैं। सड़क हादसों में असमय लोगों की मौतें भी हो रही है। ताजा मामला प्रदेश के राजगढ़ जिले का है जहां सड़क हादसे में कार चालक की मौत हो गई। इसी तरह सिवनी जिले में कावड़ियों को ट्रक ने रौंद दिया जिससे दो कावड़ियों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं ग्वालियर में फिर हिंट एंड रन का मामला फिर सामने आया है।

मृतक चालक राम बाबू यादव जिला बांधा यूपी का निवासी

राजगढ़। ब्यावरा हाइवे पर अनियंत्रित होकर एक तेज रफ्तार कार पलट गई जिससे चालक की मौत हो गई और दो युवक घायल है। हादसा ब्यावरा इंदौर रोड पर करनवास के पास हुआ है। कार बांदा से उज्जैन जा रही थी। मृतक और घायलों को ब्यावरा सिविल हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां घायलों का इलाज चल रहा है। मृतक राम बाबू यादव जिला बांधा यूपी का निवासी था। दोनों घायल भी बांधा निवासी और सोलर कंपनी के कर्मचारी बताए जा रहे है। मामला करनवास थाना क्षेत्र का है।

कावड़ियों के जत्थे को डंपर ने रौंदा

निशांत राजपूत, सिवनी। प्रदेश के सिवनी जिले में कावड़ियों के जत्थे को डंपर ने रौंदा दिया जिससे 2 कावड़ियों की मौके पर ही मौत हो गई और 9 लोग घायल हुए हैं। कावड़िए बनारस से अकोला वापस जा रहे थे। कावड़ियों का जत्था 12 ज्योतिर्लिंग की यात्रा में निकला था। घटना नेशनल हाईवे 44 सेंट्रल पाइंट के पास की है। कावड़ियों के जत्थे में लगभग 50 लोग शामिल थे। घटना देर रात की बताई जा रही है।

बदहाल स्कूल, बेपरवाह प्रशासनः मासूम छात्रों पर गिरा छत का प्लास्टर, बाल-बाल बची कई जिंदगियां

हिट एंड रन का मामला

कमल वर्मा, ग्वालियर। ग्वालियर में हिट एंड रन का मामला सामने आया है इस घटना का सीसीटीवी भी पुलिस के हाथ लगा है। जिसमें कार सवार बाइक को टक्कर मरता हुआ दिखाई दे रहा और बाद में डिवाइडर से जाकर टकरा जाता है। वहीं पुलिस ने कार को जब्त कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

ई रिक्शा और दो बाइक को रौंदा

दरअसल गुरुवार की रात शहर के सिटी सेंटर इलाके में एक तेज रफ्तार क्रेटा कार ने राह चलते हुए एक ई रिक्शा और दो अलग-अलग बाइक सवार युवकों को टक्कर मार दी थी। इस गाड़ी को नशे में धुत पुलिस का सूबेदार परमाल सिंह भदौरिया चला रहा था। उसने तेज रफ्तार गाड़ी से अपना नियंत्रण खो दिया गाड़ी ई रिक्शा और दो बाइकों को रौंदते हुए मिश्रा पेट्रोल पंप के सामने डिवाइडर से जा टकराई।

मां को गालियां देने पर जताया विरोधः पड़ोसी ने बीटेक के छात्र को डंडों से जमकर पीटा,

आरोपी सूबेदार मौके से गिरफ्तार

गनीमत रहीं कि डिवाइडर से टकराने के बाद गाड़ी पलट गई नजदीक में एक ठेले वाले की भी घटना में बाल बाल जान बची। इस घटना में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हैं इनका अलग-अलग अस्पतालों में उपचार किया जा रहा है। इस मामले में पुलिस का कहना है कि आरोपी सूबेदार परमाल सिंह को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया है उसके खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H