रेणु अग्रवाल, धार। जिले के अमझेरा थाना अंतर्गत मांगोद-मनावर रोड पर सडक हादसे में दो किसानों (Farmer) की दर्दनाक मौत हो गई। वाहन में सवार सभी लोग ग्राम मुहाली थाना मनावर के निवासी थे। (Road accident) सभी लोग धार में खाद लेने के लिए आए थे, जहां से लौटते समय पिकअप का टायर फटने (tire burst) के बाद असंतुलित होकर वाहन पलट गया। वाहन पलटने के बाद कुल 11 लोगों को एंबुलेंस की मदद से अमझेरा अस्पताल ले जाया गया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद पांच लोगों को धार भेजा गया, जिसमें से दो लोगों की मौत हो गई। शेष घायलों का धार सहित अमझेरा में उपचार जारी है।

जानकारी के अनुसार मनावर में खाद नहीं मिलने के कारण ग्राम मुहाली के किसान सुबह धार आए थे। यहां पर पावती सहित अन्य दस्तावेज दिखाने के बाद दो स्थानों से खाद लेकर किसान वाहन क्रमांक एमपी-11 जी- 5061 के चालक राधेश्याम पिता अर्जुन के साथ अपने घर की और लौट रहे थे, तभी अचानक वाहन रोड पर ही पलट गया। इसके बाद क्षेत्र के लोगों की सूचना पर पुलिस टीम सहित एंबुलेंस मौके पर पहुंची। सभी घायलों को समीप के शासकीय अस्पताल भेजा गया, जहां से 5 लोगों को धार भेजा गया था।

ये भी पढ़ें- MP में फिर एक युवती से दुष्कर्म: दरिंदे ने डरा-धमकाकर बनाया हवस का शिकार, पुलिस ने किया गिरफ्तार

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार अमझेरा में मोहन पिता गबरिया, शौकु सिंह पिता गोपाल, मांगीलाल पिता नारायण, खुमसिंह पिता भीमसिंह, मुलिया पिता सजन, सचिन पिता मिठठु उपचार दिया गया। वहीं धार जिला अस्पताल में कैलाश पिता भुरा, गंगाराम पिता मेडिया को गंभीर स्थिति में धार लेकर आए थे, इन्हें भी भर्ती कर लिया गया है। साथ ही सुरेश पिता मुकुंद की रास्ते में व लाल सिंह पिता बनसिंह की धार में उपचार के दौरान मौत हो गई है। वाहन चालक राधेश्याम को साधारण चोट आई है। जानकारी टीआई सीबी‍ सिंह ने दी।

ये भी पढ़ें- सिटी बस में यात्री पर हमला: जेबकतरे ने चाकू से किया वार, हाथ में आई चोट

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus