संदीप शर्मा, विदिशा। मध्य प्रदेश में विदिशा से सड़क हादसे का मामला सामने आया है। तेज रफ्तार बस और मिनी ट्रक के बीच आपस में जोरदार भिड़त हो गई। जिसमें 12 लोग घायल हो गए। बताया जा रहा है भूसे से भरे ओवरलोड ट्रैक्टर-ट्राली को बचाने के चक्कर में यह हादसा हुआ।
विदिशा भोपाल रोड पर सलामतपुर चौराहे के पास ग्राम ढकना चकना के पास गुप्ता ट्रैवल्स की एक बस और मिनी ट्रक 407 की आपस में भिड़त हो गई। बताया जा रहा है कि इस घटना में लगभग 12 लोग घायल हुए हैं। जिन्हें सांची के अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया।
घटना को लेकर डॉक्टर ने बताया कि, जैसे ही उन्हें सूचना मिली वे एंबुलेंस के माध्यम से मौके पर पहुंचे और तुरंत घायलों को वहां से लेकर सांची पहुंचे। प्राथमिक उपचार के बाद जो लोग गंभीर रूप से घायल थे उन्हें विदिशा के जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक