राहुल परमार, (कन्नौद) देवास। इंदौर बैतूल नेशनल हाईवे पर ग्राम किलोदा के पास कार और ट्रक में टक्कर हो गई। हादसे में एक शख्स की मौत हो गई जबकि तीन घायल हैं। वहीं हादसे के बाद ट्रक में आग लग गई। जानकारी के अनुसार बुधवार दोपहर करीब 1 से 2 बजे के बीच कार और डंपर में जोरदार भिड़ंत हो गई। जिससे कार में बैठे एक व्यक्ति की मौके पर मौत हो गई है।

घटना के बाद ट्रक में आग लग गई जो पूरी तरह जलकर राख हो गया। ग्रामीण व पुलिस की मदद से घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया। मृतक का नाम अशोक बताया जा रहा है जिसकी उम्र 40 साल बताई जा रही है। कार में सवार स्मिता ऋषभ और तन्वी को इलाज के लिए अस्पताल लाया गया। यहां से गंभीर हालत में तीनों को इंदौर रेफर किया गया।

शराब के लिए पैसे न देने पर चाकू से हमला: बदमाशों ने युवक को किया लहूलुहान, चेहरे और गले पर किए ताबड़तोड़ वार

कार में सवार थे एक ही परिवार के 4 लोग

बताया जा रहा है कि कार क्रमांक एचपी 51 बी ई 6573 इंदौर की ओर जा रही थी। इंदौर की ओर से खाली डंपर आ रहा था। जिसने कार को जोरदार टक्कर मार दी। घटना में कार चालक की मौके पर मौत हो गई और तीन बुरी तरह घायल हो गए। घटना के बाद डंपर में आग लग गई। कार में एक ही परिवार के चार लोग सवार थे। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H