सतीश दुबे, डबरा(ग्वालियर): मध्यप्रदेश में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। शनिवार को ग्वालियर जिले के डबरा में यात्री बस अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे के बाद सवारियों के बीच चीख पुकार मच गई। आठ से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। घायलों में एक बच्चा भी शामिल है।

बताया जा रहा है कि अचानक बाइक सामने आने के कारण बच चालक कंट्रोल खो बैठा और बस हादसे का शिकार हो गई। बाइक सवार को बचाने के चलते ड्राइवर ने नियत्रंण खो दिया और बस अनियंत्रित होकर पलट गई। बस के सामने आया बाइक सवार भी सड़क पर गिर पड़ा। बताया जा रहा है कि गंभीर चोट की वजह से बाइक सवार की मौत हो गई है।

छत्तीसगढ़ से आए बिगड़ैल हाथी का रेस्क्यू: 5 ट्रेंड हाथी समेत 40 से अधिक कर्मचारियों ने पकड़ा, कई महीनों से मचा रहा था उत्पात

बाइक सवार की मौत, घायलों का इलाज जारी

पैसेंजर बस नरवर की तरफ से भितरवार आ रही थी। इसी दौरान हुआ हादसा। बारिश के कारण भी बस और बाइक सवार नियत्रंण खो बैठे। बारिश भी हादसे की एक मुख्य वजह रही। हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। घायलों को सामुदायिक स्वास्थ केंद्र भितरवार में भर्ती कराया गया। जहां उनका इलाज जारी है। मृतक का नाम जितेंद्र कुशवाह बताया जा रहा है। जो बनियातौर गांव का रहने वाला है। उसका भाई भूरा कुशवाह भी गंभीर रूप से घायल है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H