अनमोल मिश्रा,सतना, अजयारविंद नामदेव, शहडोल। मध्य प्रदेश में सड़क हादसे के मामले लगातार बढ़ते जा रहे। ताजा मामला सतना और शहडोल से सामने आया है। जहां तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार को टक्कर मारी, इसके बाद 100 मीटर से अधिक दूर तक बाइक सवार को घसीटता रहा। उधर सतना में देर रात चित्रकूट स्टेट हाईवे में हाटी मोड़ के पास भीषण सड़क हादसा हुआ। जिसमें दो लोगों की मौत हो गई।
शहडोल में दर्दनाक हादसा
शहडोल के सोहागपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत शुभ मोटर देसी चूल्हा ढाबा के पास एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। टक्कर के बाद ट्रक बाइक सवार को 100 मीटर से अधिक घसीटता रहा। दर्दनाक हादसे में अज्ञात बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे से आक्रोशित लोगों ने सड़क पर जाम लगाकर विरोध जताया, जिससे हाईवे पर घंटों यातायात बाधित रहा। सोहागपुर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाला।
अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटी
शहडोल जिले के ब्यौहारी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम आमडीह के जोरा नदी के पास ठिरी टोला में एक ट्रैक्टर-ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में किसान जवाहरलाल पटेल की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि ट्रैक्टर में सवार दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची ब्यौहारी पुलिस ने घायलों को अस्पताल रेफर कर दिया।
सतना में देर रात भीषण सड़क हादसा
सतना जिले के चित्रकूट स्टेट हाईवे पर हाटी मोड़ के पास देर रात एक भीषण सड़क हादसा हुआ। जिसमें एक चार पहिया वाहन ने दो पहिया वाहन को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे बाइक अनियंत्रित होकर ट्रक के नीचे जा घुसी। इस हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। सिविल लाइन थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को कब्जे में लिया और जांच शुरू कर दी है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m