अंकित तिवारी, रायसेन/हर्षराज गुप्ता, खरगोन। मध्य प्रदेश में खरगोन और रायसेन से सड़क हादसे के दो मामले सामने आए हैं। खरगोन से इंदौर जा रही शर्मा बस mp10p4408 ट्रक से टकरा गई। इस टक्कर में ड्राइवर सहित बस के केबिन में बैठे यात्रियों को चोट आई है। वहीं रायसेन में मजदूरों से भरा पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया। जिसमें बैठे 25 से 30 मजदूर घायल हो गए। सभी का इलाज अस्पताल में किया जा रहा है।

पहला मामला

हर्षराज गुप्ता, खरगोन। खरगोन जिले के बड़वाह से करीब 7 किलोमीटर दूर मनिहार के पास इंदौर जा रही तेज रफ्तार शर्मा बस mp10p4408 ट्रक से टकरा गई। इस घटना में ड्राइवर सहित बस के केबिन में बैठे यात्रियों को चोट आई है। जिन्हें 108 एंबुलेंस की मदद से सिविल अस्पताल बड़वाह लाया गया है। घायलों की संख्या 10 से अधिक बताई जा रही है।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक बस अन्य वाहन को ओवरटेक कर रही थी। तभी यात्रियों को बचाने में सामने से आ रहे ट्रक से टकरा गई। मामले को लेकर 108 एम्बुलेंस चालक राहुल तंवर ने बताया कि, घटना मनिहार व उमरिया चौकी के बीच में हुई है। इसके बाद मौके पर पहुंचकर करीब 7,8 घायलों को बड़वाह सिविल अस्पताल लाया गया।

चालक ओमप्रकाश पिता जोधाराम(42) निवासी बड़वाह ने बताया कि, वे सनावद से इंदौर जा रहे थे। तभी मनिहार के आगे और उमरिया चौकी के पहले मोड़ पर जब ओवरटेक किया, तो आचानक कावड़ यात्री सड़क पर आ गया। उसे बचाने में गाड़ी ट्रक से टकरा गई। फिलहाल ड्रायवर सहित अन्य घायलों का इलाज बड़वाह सिविल अस्पताल में किया जा रहा है।

दूसरा मामला

अंकित तिवारी, रायसेन। सड़क दुर्घटना का दूसरा मामला रायसेन से सामने आया है। जहां मजदूरों से भरा पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर अचानक पलट गया। जिसमें 25 से 30 मजदूर इस हादसे में घायल हो गए। वहीं दो की हालत गंभीर बताई जा रही है।

बताया जा रहा है कि, घटना सागर रोड पर गढ़ी पुलिस चौकी क्षेत्र की है। मजदूर धान लगाकर पिकअप वाहन से गैरतगंज की ओर जा रहे थे, इसी दौरान हादसे का शिकार हो गए। मजदूर ने बताया कि, ड्राइवर शराब पीकर पिकअप वाहन चला रहा था। जिसके कारण ये हादसा हुआ। फिलहाल राहगीरों की मदद से सभी घायलों को इलाज के लिए गैरतगंज सिविल अस्पताल लाया गया है। जहां उनका इलाज किया जा रहा है। वहीं घटना की जानकारी लगते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m