अनमोल मिश्रा,सतना। मध्य प्रदेश में सतना जिले के मझगवां और धारकुंडी थाना क्षेत्र में भीषण सड़क हादसे के दो मामले सामने आए हैं। एक ओर जहां खड़ी बस में ट्रक ने जोरदार टक्कर मारी। वहीं दूसरी ओर सड़क निर्माण का कार्य कर रीवा से लौट रहा ट्रैक्टर ढलान में अनियंत्रित होकर पलट गया। इन दिनों ही हादसे में 2 की मौत और 14 लोग घायल हुए।

BIG BREAKING: सौरभ शर्मा ने लोकायुक्त की स्पेशल कोर्ट मे किया सरेंडर, डेढ़ महीने से फरार था ‘धनकुबेर’ 

बस और ट्रक की भिड़त
सोमवार सुबह एक तेज रफ्तार ट्रक ने खड़ी बस को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। जिससे घटनास्थल पर 60 वर्षीय नथुनी जाधव की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, वे बिहार के बेतिया जिले के निवासी थे और प्रयागराज महाकुंभ जा रहे थे। हादसे में 10 लोग घायल हो गए। जिनमें दो की हालत गंभीर बताई जा रही है। घायलों को मझगवां के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है।

बताया जा रहा है कि, बस रविवार रात से मझगवां में खराब हो गई थी। जिसके कारण सड़क किनारे खड़ी थी। आज सुबह ट्रक ने अचानक बस को पीछे से टक्कर मार दी। दुर्घटना के बाद ट्रक चालक घटनास्थल से फरार हो गया। जिसकी तलाश में मझगवां पुलिस जुटी है। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मामले की गहन जांच शुरू कर दी है।

भीख मांगने वाले पर भोपाल में पहली FIR: शख्स ने थाने में की शिकायत, पुलिस ने किया गिरफ्तार

अनियंत्रित होकर पलटा ट्रैक्टर
सतना जिले के धारकुंडी थाना क्षेत्र अंतर्गत देर रात सड़क हादसा हुआ। जहां सड़क निर्माण का कार्य कर रीवा से लौट रहा ट्रैक्टर ढलान में अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में ट्रैक्टर चालक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि चार अन्य घायल हो गए। मौके पर पहुंची धारकुण्डी पुलिस ने घायलों को यूपी पुलिस की सहायता से मानिकपुर अस्पताल पहुंचाया। वहीं ट्रैक्टर में दबे चालक का शव जेसीबी मशीन के जरिए निकलवाकर पहुंचाया गया।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m